- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- पेट के कीड़े मर जाते हैं.........जाने कैसे .....?
Posted by : achhiduniya
24 May 2015
औषधीय गुणों से भरपूर धनिये का वानस्पतिक नाम कोरिएंड्रम सटाईवम है। मसालों
के अलावा इसे आदिवासी अनेक हर्बल नुस्खों में भी उपयोग में लाते हैं। आमतौर पर सब्जियों में
मसाले और सुगंध के लिए इस्तेमाल होने वाले धनिया की खेती भारत के हर हिस्से में
होती है। धनिया के हरे पत्ते और बीजों को हर भारतीय रसोई में देखा जा सकता है।
धनिया के
औषधीय गुणों और इससे जुड़े आदिवासी हर्बल फॉर्मूलों के बारे में। हरे धनिया की पत्तियों
और परवल के फलों की समान मात्रा 40 ग्राम प्रत्येक लेकर
कुचल कर एक-चौथाई लीटर पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें।
सुबह इसे छानकर तीन
हिस्से कर प्रत्येक हिस्से में थोडा-सा शहद डालकर दिन में तीन बार पीने से पेट के
कीड़े मर जाते हैं।वही इसके नियमित उपयोग से आंखो की
रौशनी बनी रहती है और नकसीर रोग के लिए भी फायदे मंद है।