- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बढ़ती उम्र के साथ बढ़ता है सेक्स.........
Posted by : achhiduniya
24 May 2015
सेक्स एक अनसुलझी पहेली की तरह है जिसे इंसान जितना
सुलझाने का प्रयास करता है उतने ही चौकाने वाले तथ्यो से अवगत होता जाता है। यौन
स्वास्थ्य को लेकर किए गए एक ताजा सर्वेक्षण में हुए खुलासे ने उस आम धारणा को उलट
दिया, जिसमें माना जाता रहा है कि बढ़ती उम्र
के साथ महिलाओं में सेक्स के प्रति अरुचि पैदा होने लगती है।
18 वर्ष से लेकर वृद्ध वय की
1,000 महिलाओं के बीच किए गए सर्वेक्षण में 54 फीसदी प्रतिभागियों ने
माना कि बढ़ती उम्र के साथ सेक्स का आनंद बढ़ने लगता है. इस सर्वेक्षण में सबसे
दिलचस्प पहलू यह निकलकर आया कि 45 से 55 वर्ष के आयुवर्ग के बीच
की महिलाएं सेक्स को लेकर सर्वाधिक प्रयोगधर्मी पाई गईं।
इस सर्वेक्षण में खुलासा
किया गया है कि आम धारणा के उलट बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं में सेक्स की इच्छा
बढ़ने लगती है और वे यौनक्रिया को अधिक मजेदार बनाना चाहती हैं। सर्वेक्षण में 28 फीसदी महिला प्रतिभागियों
ने स्वीकार किया कि वे एक सप्ताह में दो बार से लेकर सात बार तक सेक्स करती हैं।
यह
सर्वेक्षण न्यूयार्क की विपणन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी 'लिप्पे टेलर' ने वेबसाइट 'हेल्दीवुमेन डॉट ऑर्ग' के साथ संयुक्त रूप से
किया। मिलेनियम मेडिकल ग्रुप से संबद्ध चिकित्सकों में मिशिगन की नर्स प्रैक्टिशनर
नैंसी बर्मन ने कहा,महिलाएं जैसे-जैसे उम्रदराज होती जाती हैं.
तथा अपने पति या साथी के
साथ उनकी नजदीकी बढ़ती जाती है, तो उन्हें सेक्स में
ज्यादा मजा आने लगता है, साथ ही वे उसे अधिक
मजेदार बनाने पर भी ध्यान देने लगती हैं।