- Back to Home »
- International News »
- सारे जहॉ मे होगा हिन्दी का बोल बाला........
Posted by : achhiduniya
11 May 2015
वाशिंगटन:- अमेरिका की
यूनिवर्सिटी ऑफ मोन्टाना अपने छात्रों को अगले शैक्षणिक वर्ष से हिंदी भाषा सीखने
का अवसर उपलब्ध कराएगी और इसके लिए भारत से फुलब्राइट अध्यापक इस विषय को
पढ़ाएंगे। वर्ष 2015-16 शैक्षणिक वर्ष से यूनिवर्सिटी के दक्षिण और दक्षिण पूर्वी
एशियाई अध्ययन कार्यक्रम के तहत फुलब्राइट अध्यापक गौरव मिश्रा छात्रों को हिंदी
भाषा पढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मिश्रा मध्य अगस्त में
प्रारंभिक हिंदी को पढ़ाने के लिए यहां आएंगे।
यूएम लिबरल स्ट्डीज की प्रोफेसर रूथ वनीता ने कहा, ‘यह एक दुर्लभ सम्मान और बड़ी उपलब्धि है क्योंकि देश के केवल
चार विश्वविद्यालयों में हिंदी अध्यापक नियुक्त किए गए हैं।’ विवि हिंदी
भाषा को एक नियमित शैक्षणिक विषय बनाने का भी प्रयास करेगा। हिंदी भाषा पूरी तरह
ध्वनियों पर आधारित भाषा है जिसका मतलब है कि यह ठीक उसी तरह लिखी जाती है जैसी
बोली जाती है। प्रत्येक अक्षर की एक ध्वनि है।[साभार]