- Back to Home »
- Crime / Sex »
- वर्दी की दादागीरी........
Posted by : achhiduniya
11 May 2015
अब कहा है केजरीवाल और उनकी.......
पुलिस प्रशासन जहा एक तरफ ट्राफिक व्यवस्था को बनाए रखने मे अहम होता
है वही हर नागरिक की सुरक्षा का जिम्मेदार भी होता है। सकार की तरफ से उन्हे एक विशेषाधिकार
दिया जाता है कि वह लोगो से नियम पालन करवाए जिससे ट्राफिक व्यवस्था ठीक रहे लेकिन
अपनी मगरूरी और लालच के चलते वे इस बात को भूल जाते है कि जिस आम जनता कि रक्षा व सुरक्षा
के लिए उन्हे तैनात किया गया है वे उसी जनता पर अपनी वर्दी और पवार का रौब दिखाते है।ताजा
घटना के सामने आते ही पुलिस कि दरिंदगी का चेहरा सामने आया है। दिल्ली ट्रैफिक
पुलिस के हेड-कांस्टेबल ने कहासुनी होने पर एक महिला को ईंट मारकर घायल कर दिया। रमनजीत
कौर अपनी बेटी को स्कूटी पर बैठाकर स्कूल छोडऩे जा रही थी।

मथुरा रोड पर ट्रैफिक
पुलिस के हेड कांस्टेबल ने उनको रोका और ड्राइविंग लाइसेंस और कागजात दिखाने को
कहा. इसके बाद रमनजीत कौर और हेड कांस्टेबल सतीश चंद्र के बीच कहासुनी हो गई। महिला ने पुलिसवाले की बाइक पर एक पत्थर मारा, जिस पर हेड कांस्टेबल ने एक ईंट उठाकर रमनजीत
की पीठ पर दे मारी। महिला का आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने उससे रिश्वत मांगी थी। रिश्वत
नहीं देने पर उसने उसके साथ मारपीट की और उसकी स्कूटी को भी तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने के बाद
गिरफ़्तार कर लिया है। तुग़लक रोड थाने में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
गई है। कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा
मुखर्जी ने कहा, ट्रैफिक पुलिस लोगों की रक्षा करने के लिए है, वो चालान काट
सकते थे, लेकिन ईंट उठाकर मारना, कहां का नियम है।
इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।