- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- अहम तकनीक जानकारी....सरल भाषा मे.......
Posted by : achhiduniya
09 May 2015
आज हम तकनीक का तो
इस्तेमाल करते है लेकिन कुछ जानकारी कम या न होने से परेशानी का शिकार होते है। लोगों को यह जानकारी है
कि जब वे किसी अच्छे ब्रैंड का स्कैनर या फिर एमएफडी (मल्टी फंक्शनल डिवाइस)
खरीदते हैं, तो उसके साथ एक
सॉफ्टवेयर भी मिलता है, जिसका नाम है- ऑप्टिकल
कैरक्टर रेकग्निशन (ओसीआर)।
आमतौर पर हम स्कैन किए जाने वाले दस्तावेजों को इमेज
या पीडीएफ फॉर्मैट में कंप्यूटर में सहेजते हैं, लेकिन ओसीआर सॉफ्टवेयर
की मदद से उन्हें टेक्स्ट फॉर्मैट में भी स्टोर किया जा सकता है। ये दस्तावेज
थोड़े-बहुत संशोधनों के बाद उसी तरह इस्तेमाल किए जा सकते हैं जैसे आपने उन्हें
कंप्यूटर में खुद टाइप किया हो।
बाकायदा एडिटिंग कीजिए, काटिए, जोड़िए, कहीं भी पेस्ट कीजिए।
पूरी तरह से एक टेक्स्ट फाइल की तरह से इन्हें आसानी से यूज किया जा सकता है। आज
और भी बहुत सारे साफ्टवेयर मार्केट और नेट पर उपलब्ध है जिसे टाईप करने के लिए आप
अपनी मात्र भाषा,राज्य भाषा व राष्ट्र भाषा का
इस्तेमाल कर सकते है।