- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- सारे पोस्ट आफिस होंगे नेट संचालित .......
Posted by : achhiduniya
09 May 2015
देश के डाक व्यवस्था को इटेरनेट से जोड़ने के लिए केन्द्रीय संचार एवं सूचना
प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार इन सेवाओं की समुचित बहाली एवं
उपलब्धता के लिए निरंतर प्रयासरत है।
वर्तमान में देशभर में 16000 ऐसे डाकखाने हैं जहां स्वयं
व्यक्ति को 16 अंकों का कोड मिलता है जिसके जरिए व्यक्ति को तुरन्त पैसा मिल
जाता है। अभी देश में 1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस है जिनमें से 25 हजार पोस्ट ऑफिसों का
कम्प्यूटरीकरण हो चुका है।
केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर
प्रसाद ने कहा कि 2017 तक सरकार सभी पोस्ट ऑफिसों को
इंटरनेट से जोड़ देगी जिससे तत्काल मनीआर्डर सेवा का लाभ लिया जा सकेगा।