- Back to Home »
- Sports »
- मजे मे होती है चीयल लीडर्स.........?
Posted by : achhiduniya
06 May 2015
आईपीएल क्रिकेट हो या विश्व कप..........
एक तरफ क्रिकेट
का विवादो से चोली दमन का नाता है, इससे जुड़े विवाद खिलाड़ियो का बिकना,मैच फिक्सिंग होना
कभी न खत्म होने वाली कहानी है। लेकिन दिलचस्प बात ये है की इन सभी के बीच मैदान मे
नाचने वाली यानी चीयल लीडर्स मजे मे होती है। वह टीम की जर्सी में क्रिकेटरों का
उत्साह बढ़ाती हैं। आईपीएल क्रिकेट से चीयर लीडर्स की शुरुआत भी की गई।
आखिर ये
चीडर लीडर चार घंटे के मैच के दौरान कितना पैसा कमा लेती हैं यह जानने का विषय है।
वही एक विवाद और सामने आया है।रायपुर में इंडियन प्रीमियर लीग के
मैच पर रोक लगाने की मांग की गई है। रायपुर की एक समाजसेवी संस्था ने अधिवक्ता
सतीशचंद्र वर्मा के माध्यम से उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर कहा है कि आईपीएल
मैच पूरी तरह से व्यावसायिक हैं तथा इसमें बड़ी कंपनियां पैसा लगाकर विज्ञापन से धन
कमा रही हैं।
याचिकाकर्ता के अनुसार आईपीएल के एक मैच को आयोजित करने में चार करोड़
रुपये खर्च आता है और इस व्यावसायिक लाभ वाले क्रिकेट मैच में सरकारी धन लगाने पर
रोक लगाने की मांग की। रायपुर में मैच के आयोजन की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री
ने 40
करोड़ रुपए आवंटित
किए हैं। नौ व 12 मई को होने वाले आईपीएल-8 के मैचों पर रोक लगाने की मांग की है।
एक रिपोर्ट के
अनुसार ये फ्रेंचाइजी इन चीयर लीडर्स को प्रत्येक मैच के लिए करीबन 100 डॉलर (करीबन 6300 रुपए) का भुगतान करती हैं।
इन चीयर लीडर्स को पिछले सीजन में एक मैच के
लिए 84 डॉलर यानी
5300 रुपए का भुगतान
किया गया था। इन मैचों के अलावा ये सुंदरियां
पार्टियां और अन्य कार्यक्रम में भी
नजर आती हैं। पूरे सीजन के दौरान ये
करीब 315000 रुपए कमालेती हैं। चीयर लीडर्स का शेड्यूड भी टीमों की
तरह रहता है और जहां उनकी टीम का
मैच होता है, वहीं उन्हें ट्रेवल
करना पड़ता है।
मैच के
दौरान दर्शक चीयर लीडर्स को अश्लील इशारे भी करते हैं। कई
बार इन के पहनावे के उपर
भी सवाल उठे लेकिन दर्शको को लुभाने के
लिए उस पर कोई ठोस निर्णय नही बन पाया। चीडर
लीडर्स के अनुसार
उन्हें मैच के दौरान दर्शक उन्हें दुर्व्यवहार भी करते हैं।
बॉटल
और अन्य तरह की चीजें उनकी तरफ फेंककर उन्हें परेशान भी
किया जाता है। पार्टियों
में चीयर लीर्डस से अजीब तरह के सवाल पूछे
जाते हैं।