- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- गूगल सर्च की वजह से लज्जित होना पड़ता है तो........?
Posted by : achhiduniya
06 May 2015
गूगल वीडियो सर्च और डिलीट की महत्वपूर्ण जानकारी......
अक्सर
लोग इंटरनेट के माध्यम से उन चीजो को खोजते है जिसे वे किसी के साथ बांट नही सकते मसलन
नग्न तस्वीरे,नग्न फिल्मे इत्यादी-इत्यादी लेकिन पूरी जानकारी न होने
से उन्हे कभी लज्जित होना पड़ता है। आज आपको कुछ रोचक बातो से अवगत कराएंगे जिससे आप
अपनी बेइज्जती होने से बचा सकते है। गूगल ने यूजर्स को अपने सर्च हिस्ट्री को डाउनलोड
करने के लिए एक ऑप्शन दिया है। यह काफी आसानी से किया जा सकता है।
आप सर्च हिस्ट्री
पर अपनी रिक्वेस्ट डालते हैं और गूगल इसे फाइल में रखता है और आपको इमेल करता है। अब
यदि आपने गूगल सर्च हिस्ट्री डाउनलोड कर लिया है, तो एक नजर इसपर
डालें। आप इसकी विशालता देख अचरज में पड़ जाएंगे। जो भी कीवर्ड्स आप सर्च बार में डालते
हैं, वह आपके सोच का रिफलेक्शन है। जो भी आप सोचते हैं,
संभवत: आपके सर्च में वह पता चलता है। आपको पसंद है ये... कल्पना करिए
किसी दिन नशे में आपने गूगल पर सर्च किया हो कि दिल्ली में नशे की चीज यानि तंबाकू,
धूम्रपान या इसी तरह की अन्य चीजें कहां मिलती हैं या फिर किसी रात होटल
में अकेले मस्ती वाली चीजों के लिए गूगल सर्च किया हो।
हां, ऐसा
काफी लोग करते हैं, और कुछ अवसरों पर इन गूगल सर्च की वजह से
लज्जित होना पड़ता है। इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन है कि आप न केवल डाउनलोड कर सकते हैं
बल्कि हिस्ट्री को डिलीट कर भी सकते हैं। देखिए गूगल हिस्ट्री को कैसे डिलीट करेंगे।
@गूगज में जाकर टाइप करें-‘हाउ टू डिलीट
गूगल सर्चेज’@रिजल्ट बॉक्स में- सर्च हिस्ट्री पर जाएं। @गूगल अकाउंट में लॉग इन करें।@सर्च हिस्ट्री पेज पर,
रिमूव आइटम्स के आगे वाले बॉक्स को सेलेक्ट करें। यह सभी सर्च स्ट्रींग्स
को ले आएगा। @अब रिमूव आइटम्स पर क्लिक करें।@यदि आप किसी विशेष सर्च स्ट्रींग को हटाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
आप तभी गूगल सर्च स्ट्रींग्स को हटा सकते जब आपने गूगल अकाउंट में लॉग इन होने के दौरान
सर्च किया हो। यदि आप लॉग इन नहीं हैं, सर्च स्ट्रींग गूगल ने
ट्रैक किया होगा लेकिन वह आपके नाम के साथ लिंक्ड नहीं होगा बल्कि वह कंप्यूटर के आइपी
एड्रेस से लिंक्ड होगा। इसे आप रिमूव नहीं कर सकते हैं। बिना गूगल अकाउंट में लॉग इन
के सर्च करना बेहतर है पर फिर भी आपके सर्च को ट्रैक किया जाता है।[जनहित मे जानकारी]