- Back to Home »
- Job / Education »
- आगे बढ़ना चाहते है तो देर क्यो.........?
Posted by : achhiduniya
11 May 2015
आप अच्छे जग अच्छा [अच्छी दुनिया ] इस......
करियर हो या कोई और व्यापारिक क्षेत्र आगे बढ़ने के लिए हमें अपने
परिजनों, दोस्तों, सहेलियों का सहयोग भी चाहिए
होता है। जहा प्रियजनों से हमें सुरक्षा
कवच प्राप्त होता है, वही आज की दुनिया में
नेटवर्किंग का महत्व काफी बढ़ चुका है।
निजी व व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने
के लिए नेटवर्किग के महत्व को स्वीकार करना ही चाहिए। नवयुवको-
नवयुवतियों
को अपने करियर के निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण संभावनाओं को तलाशना चाहिए। साथ
ही उन विकल्पों के बारे में जानकारी रखनी चाहिए, जिनसे उनका करियर नई
उड़ान भर सके। करियर के संदर्भ में किसी दबाव में न आकर निर्णय स्व्यम
लेना चाहिए।
कार्यस्थल में कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि आप पर कार्य का अतिरिक्त बोझ ज्यादा
बड़
जाता है। हालांकि यह स्थिति स्थायी नहीं होती। उदाहरण यदि आपका कोई सहकर्मी
बीमार पड़ गया है या उसके साथ कोई इमरजेंसी आ गई है तो आपको अतिरिक्त कार्य करना पड़
सकता है। इस दौरान अतिरिक्त कार्य करने से मुंह न मोड़ें । कारण, जब आप अतिरिक्त दायित्व
पूरा करेंगे-करेंगी तो आपका आत्मविश्वास भी
बढ़ेगा। साथ ही आपके सीनियर व बॉस भी आपकी कार्यक्षमता देखकर आपसे प्रभावित होंगे।
लड़कियां विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम कर रही हैं। बदलती स्थिति यह है कि
आज जो महिलाएं नौकरी कर रही हैं, उन्हें परिवार और समाज
में भी सम्मान की नजरों से देखा जाता है।अगर आप मन लगाकर काम करती या करते
हैं, तो आपकी इमेज परिश्रमी व सूझबूझ वाले कर्मी की बनेगी।
इसका सबसे ज्यादा फायदा आपको ही होगा। कभी भूल से भी कोई आपकी आलोचना नहीं करेगा, न ही आपके बारे में कभी
कोई निगेटिव चर्चा कार्यालय परिसर में होगी। कार्यक्षेत्र से संबंधित
लोगों के साथ संपर्क का दायरा बढ़ाएं। सभी से विनर्म
व सहयोगी स्वभाव से पेश आए। निश्चित रूप से आगे बड़ने मे लोग आपके मददगार साबित होंगे
न की रुकावट पैदा करने वाले...आप अच्छे जग अच्छा [अच्छी दुनिया ]..........इस बात को
हमेशा याद रखे। सोच बदले....समाज,प्रदेश,देश,विदेश...........