- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आ गया एक और “पीके”....मंदिरो से वापस लेता अपने पैसे......
Posted by : achhiduniya
29 May 2015
भगवान
के खूब हाथ जोड़े लेकिन उन्होंने मेरी
प्रार्थना नहीं सुनी..........
हाल
ही मे एक फिल्म प्रदर्शित हुई थी जिसने पूरे देश मे बहुत ज़ोर-शोर से धमाल किया।
जिसका नाम था “पीके” इसके मुख्य कलाकार की भूमिका आमिर खान जो दूसरे ग्रह से प्रथ्वी
पर आया जिसका लाकेट जिसे वह रिमुटवा बताकर लोगो से चोर को पकड़ने और अपने ग्रह वापस
जाने के लिए सहयोग मांगने लगता है,जिसे लोग भगवान के पास
भेजते है।
इसके चलते वह मंदिर,मस्जिद,चर्च
यहा तक की गुरुद्वारों मे भी जाता है। हम आपको फिल्म की कहानी नही बता रहे क्योकि
यह सब आपने देखा मुख्य बात ये है की काम न होने पर वह मंदिर की तिजोरी से पैसे
निकालते पकड़ा जाता है,जिसे बाद मे फिल्मी की हिरोईन बचाती
है।हकीकत मे इसी बात को चरितार्थ किया है मध्य प्रदेश के सागर में 40 वर्षीय प्रेमसिंह राजगौड़ ने जो पिछले 15 साल की
उम्र से मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

पहली बार पुलिस की गिरफ्त
में आया है। उस पर जिले के हर थाने में मुकदमा दर्ज है। प्रेमसिंह ने बताया कि जब
वह पांच साल का था, तब सड़क हादसे में उसके माता-पिता की मौत
हो गई थी। 25 बरस पहले जब परिवार पर संकट आया था, तब उसने भगवान के खूब हाथ जोड़े लेकिन उन्होंने मेरी प्रार्थना नहीं सुनी।
तभी से उसका उनसे बैर हो गया। कुछ साल बाद पिता के नाम पर जो जमीन थी, वो चाचा ने हथिया लिया। वह जिन रिश्तेदारों के यहां रहता था, उन्होंने भी प्रताडि़त किया।
भगवान ने उसकी कोई सहायता नहीं की। पहली बार
उसने अपने गांव के समीप केसली गांव के जैन मंदिर में चोरी की थी। उसके बाद से लगभग
25 मंदिरों में चोरी कर चुका है।