- Back to Home »
- Crime / Sex »
- 900 चूहे खाके बिल्ली चली हज को..........
Posted by : achhiduniya
29 May 2015
मैं जब जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं, तो मेरे.......
बॉलिवुड का स्तर किस कदर गिर चुका है यह इस वाक्ये से सामने
है,पिछले हफ्ते वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड
करने के चलते एक महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। यह शिकायत सोशल
वर्कर अंजलि पालन ने मुंबई के डोम्बिवली के रामनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने
अपनी शिकायत में कहा कि सनी लियोन ने अपने ब्लॉग पर कुछ अश्लील वीडियो और तस्वीरें
अपलोड की हैं जो युवा पीढ़ी के लिए जहर हैं।
शिकायत दर्ज होने के बाद ठाणे पुलिस
की साइबर सेल सनी लियोन को नोटिस भेजा था। उसी नोटिस का जवाब देने बुधवार को सनी लियोन
ठाणे पुलिस कमिश्नर के दफ्तर अपने वकील के साथ पहुचीं। ठाणे पुलिस
ने कहा की हमने सनी लियोन का स्टेटमेंट लिया है उसके आगे अब जांच चलेगी। पुलिस को दिए बयान में लियोन ने कहा, 'जो आपत्तिजनक विडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं, वे तब की हैं जब मैं अमेरिका की पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी।
बॉलिवुड का हिस्सा बनने के साथ ही मैंने उस इंडस्ट्री से खुद को पूरी तरह दूर कर
लिया है। मैं जब जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं, तो मेरे अतीत से मुझे डराना सही नहीं है। करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में रही।
सनी के
ऊपर अंडर सेक्शन 3 और
इंडियन पैनल कोड के तहत धारा 292, 292A, 294 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमे अगर वह दोषी पाई गई तो सनी लियोन को 5
साल तक जेल हो सकती है।
भले ही सनी लियोनी इन दिनों बॉलिवुड की सबसे पसंदीदा ऐक्ट्रेस बन चुकी हों, पर पॉर्न स्टार वाला अतीत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। पिछले दिनों कथित तौर पर
उन्हें फ्लैट में अश्लीलता फैलाने के चलते मकान मालकिन ने निकाल दिया था।
सनी कई बार कह चुकी हैं कि बिग
बॉस में आने से पहले ही उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया था। इसके
बावजूद, एक बार फिर उन्हें सफाई पेश करनी पड़ी।