- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- पेट्रोल,इलेक्ट्रिक बैटरी चार्ज की झिक-झिक से छुट्टी......
Posted by : achhiduniya
17 June 2015
देश मे पहले ही बैटरी से चलने
वाले स्व:चालित दो पहिया,तीन पहिया गाड़िया
मौजूद है वही अब आपको बैटरी के और पेट्रोल के झिक-झिक से छुट्टी मिलने वाली है। ई
टी आई डायनामिक्स की ओर से भारत में सोलर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड स्कूटर लॉन्च किया
गया है।
स्कूटर के ऊपर छतरी के आकार का
सोलर पैनल लगाया गया है। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इसमें स्मार्ट चार्जिंग
टेक्नीक का इस्तेमाल किया है और यह पूरी तरह सोलर एनर्जी पर आधारित बाइक होगी जो
बैट्री सोलर एनर्जी से चार्ज होगी। स्कूटर के चलने पर आवाज भी नहीं आएगी।
एक बार
चार्ज होने पर यह करीब 50 किलोमीटर तक लगातार चल सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड 80
किमी प्रति घंटा होगी। इसकी खास तकनीक से इसे इलेक्ट्रिक चार्ज कर
भी सड़कों पर दौड़ाया जा सकता है। बाजार की कीमत अभी पूरी तरह से तय नही फिर भी
इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए होगी।