- Back to Home »
- Discussion »
- सारे संसार मे सबसे ज्यादा बेवकूफ लोग है तो वे सिर्फ हिंदुस्तान यानी भारत देश मे है......?
Posted by : achhiduniya
17 June 2015
मित्रो
प्रणाम......... आज आपसे एक बहुत ही मुख्य मुद्दे पर विचार सांझा करना चाहते है।आपको
हेडलाइन पड़कर आश्चर्य जरूर होगा लेकीन यह कटु सत्य है जिसे स्विकार न करने के लिए आपको
इन बातो पर ध्यान अवश्य देना होगा। आज के भौतिक वाद के बाजार मे मिलने वाली लड़कियो के
लिए फेयरन लवली या फेयरनेस क्रीम,वही लड़को के लिए फेयरन हैंडसम यानी अलग
क्रीम क्या नाटक है कंपनियो का जिसमे आम आदमी बड़ी आसानी से फंस कर गोरा होने के बजाए
और काला हो जाता है।
उसकी प्राक्रतिक सौंदर्यता खत्म हो जाती है। अगर वाकई मे इन कंपनियो
के उत्पादन मे सच्चाई है तो इसे साऊथ अफ्रीका मे बेच कर तो कंपनिया अरबों-खरबो करोड़
कमा सकती है।जबकि कई मुल्को मे यह पूरी तरह बैन है। माफ करना मित्रो उन्हे पता है कि
सारे संसार मे सबसे ज्यादा बेवकूफ लोग है तो वे सिर्फ हिंदुस्तान यानी भारत देश मे
है।

जो अपने देश की प्राक्रतिक सौंदर्य निखारने वाली चींजो को छोड़ विज्ञापन मे दिखाई
जाने वाली वस्तुओ पर ज्यादा ध्यान देते है। चाहे वह सौंदर्य प्रसाधन की चीजे हो,खाने पीने की हो,पहनने की हो या फिर घरेलू इस्तेमाल करने
की वस्तु हो। आखिर कब तक हम उन कंपनियो के जगमगाते झूठे विज्ञापनो के भरोसे अपने जीवन
से अपनी सेहत से,अपने भविष्य से खिलवाड़ करते रहंगे।
नाखून पालिश
से लेकर बाल काले करने तक कि चींजे बेच कर विदेशी कंपनिया देश से करोड़ो का कारोबार
कर देश की आर्थिक हालत खराब करने और देश के लोगो को अपने उत्पादनों का आदि बनाना चाहते
है।
क्या....?एक बार भी हम अपनी देश की वस्तुओ पर चाहे मोबाईल फोन, टेलेविजन,कार,कपड़े, खाने पीने की चीजे,घरेलू
उत्पादन की चीजे इस्तेमाल नही कर सकते। क्या ...? हमे मेड इन
चाइना,मेड इन थायलैंड,मेड इन यू एस ए पर
भरोसा है मेड इन इंडिया पर नही। आज अगर देश को नई बुलन्दियो पर लाना है तो हमे अपने
स्वदेश मे निर्मित वस्तुओ का अधिक से अधिक उपयोग कर घरेलू रोजगार को बड़ावा देने की
जरूरत है जिससे देश मे नए रोजगार निर्माण होंगे।
वही देश के युवाओ को रोजगार के नए
अवसर मिल सके। वरना वह दिन दूर नही मित्रो जब विदेशी कंपनिया देश को आर्थिक रूप से
गुलाम बनाकर फिर से देश की आजादी छिन कर गुलाम बना देगी जिसके कई जीते जागते उदाहरण
आपके सामने है।जरूरत है जागरूक होने और करने की। अगर आप भी हमसे और हमारे मित्रो के साथ कुछ बाते सांझा
करना चाहते है तो हमे मेल करे आपकी फोटो
के साथ प्रकाशित करेंगे। achhiduniya@gmail.com आपके मेल का हमेशा इंतजार रहेगा