- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- प्राक्रतिक सौंदर्य निखारे मुलतानी [मेट] मिट्टी बिना कोई साइड इफेक्ट्स के ......
Posted by : achhiduniya
19 June 2015
आज के बाजार मे वो हर चींजे उपलब्ध है
जिसकी कल्पना भर करने की देर है। यू तो बाजार मे फेस पैक की कोई कमी नही जिनके साइड
इफेक्टो की भी कमी नही, लेकिन अगर बिना
पैसे या कम पैसे मे आपकी त्वचा और चेहरा खिल उठे तो क्या बात है।आइए जिसे आप भूल
चुके है और जिसका फायदा ब्यूटी पार्लर वाले धड़ल्ले से उठा कर आपकी जेबे ढीली कर
रहे है।उस घरेलू उपाय से आप क्यो.....?वंचित रहे। मुल्तानी मिट्टी जिसे मेट भी कहते है वह आपकी स्किन को क्लीन कर
मिनटों में शाइनिंग देती है।
इसमें
मैग्नीशियम क्लोराइड होता है, जो
स्किन पर आने वाली प्रॉब्लम्स से आपको निजात दिलाता है। आपकी स्किन ऑयली है, तो
आपके चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट सबसे फायदेमंद रहेगा। सुबह या शाम जब
भी समय मिले, इसे
तकरीबन पांच मिनट के लिए फेस पर लगा लें। इससे स्किन का ऑयलीपन खत्म हो जाएगा। स्किन में ऑयल होने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते है जिससे कील-मुंहासे व दाने होने की खास वजह होते
हैं। यही नहीं, ऑयली
स्किन के कारण कई बार ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स भी हो जाते है, परन्तु मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से यह समस्या आसानी से दूर
हो जाती है।
मुल्तानी मिट्टी
त्वचा से गंदगी साफ करने के लिए बहुत कारगर है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं
हैं। ऑयली त्वचा है, तो
इसे गुलाबजल के साथ त्वचा पर लगाएं और ड्राई स्किन है, तो इसे बादाम के पेस्ट के साथ मिलाकर कुछ मिनट मसाज करें। इससे
ब्लड का फ्लो ठीक बना रहता है। पिसे बादाम या
संतरे के छिलके को पीसकर मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें। इसका पेस्ट बना लें। इस
पेस्ट से दो से तीन मिनट फेस की मसाज करें।
यह परफेक्ट स्क्रब का काम करता है। यह
पेस्ट फेस के ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को तो क्लीन कर ही देता है, साथ ही स्किन भी हेल्दी बनती है। डेड सेल्स को खत्म कर यह स्किन
को डीपली क्लीन करता है इसलिए यह कहना गलत न होगा कि त्वचा की नियमित देखभाल के
लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग बेहतर है।