- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सूंघकर टेस्ट करते हैं पनीर की क्वालिटी ......
Posted by : achhiduniya
18 June 2015
कुदरत ने जानवरो के साथ इंसान को भी सूंघने की बेजोड़ शक्ति दी है, जिसका लोग पूरी तरह से फायदा नही लेते लेकिन दुनिया मे कई लोग ऐसे भी है
जो इस नायाब तोफ़े का फायदा लेना जानते है। 69 वर्षीय निगेल
पूली नामक एक व्यक्ति ने अपनी इस खासियत के चलते अभी तक रिटायरमेंट नहीं ली है।
कंपनी
द्वारा निर्मित पनीर का प्रयेक स्टॉक निगेल सूंघकर टेस्ट करते हैं। उनकी कंपनी के
पनीर उपादन कनाडा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी देशों समेत दुनिया भर के 120 देशों में भेजे जाते हैं। चीज की क्वालिटी को सूंघकर ही पहचान लेते हैं।
पनीर को सूंघकर वह यह तय करते हैं कि कौन सा पनीर दूर के देशों में भेजा जाए जहां
वह ज्यादा समय तक सही सलामत रह सके।
जिसके चलते ब्रिटेन की एक पनीर बनाने वाली
कंपनी समरसेट ने निगेल पूली नामक एक व्यक्ति की नाक का 50
करोड़ का बीमा कराया है। दरअसल कंपनी निगेल की नाक का 25
हजार पाउंड का सालाना प्रीमियम भरती है।