- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- छोटी-छोटी बाते.......
Posted by : achhiduniya
19 June 2015
इन तीनों पर कीमत का लेबल नहीं लगा होता है ..
लेकिन....जब
हम इन्हें खो देते हैं,
तब इनकी कीमत का अहसास होता है…।
तब इनकी कीमत का अहसास होता है…।
“समय", "सेहत" और
"सम्बन्ध"
@ एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया : इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।।
@ एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया : इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।।
@ कोई भी आपका Creation
चुरा
सकता है पर आपका Talent (हुनर) नही ।
कोशिश कर, हल निकलेगा। आज नही तो, कल निकलेगा ! अर्जुन के तीर सा सध, मरूस्थल से भी जल निकलेगा ! मेहनत कर, पौधो को पानी दे, बंजर जमीन से भी फल निकलेगा ! ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेगा ! जिन्दा रख, दिल में उम्मीदों को, गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा ! कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की, जो है आज थमा थमा सा, चल निकलेगा !!जिंदा रख अपने अरमान को मुर्दा दिल भी जी उठेगा..........
कोशिश कर, हल निकलेगा। आज नही तो, कल निकलेगा ! अर्जुन के तीर सा सध, मरूस्थल से भी जल निकलेगा ! मेहनत कर, पौधो को पानी दे, बंजर जमीन से भी फल निकलेगा ! ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेगा ! जिन्दा रख, दिल में उम्मीदों को, गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा ! कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की, जो है आज थमा थमा सा, चल निकलेगा !!जिंदा रख अपने अरमान को मुर्दा दिल भी जी उठेगा..........