- Back to Home »
- State News »
- कैदी करेंगे योग साधना और ध्यान.......
Posted by : achhiduniya
05 June 2015
आकाशवाणी
की तर्ज पर ‘‘सुधारवाणी’’ भी शुरू...........
कैदियों को अवसाद से छुककारा दिलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 21 जून से राज्यभर के कैदियों के लिए
शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रशिक्षण शुरू
करने का फैसला किया है। राज्य की तकरीबन 50 जेलों में लगभग 28000
कैदी
हैं। 

गृह (ग्रामीण) राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि दोषियों को जेल इसलिए
भेजा जाता है, ताकि वे सुधर जाएं और योग ने वैज्ञानिक तौर पर यह साबित किया है कि
वह कुत्सित सोच में सुधार में सहायता करता है। इस उद्देश्य के लिए शिक्षकों को रखा
है, जो एक सप्ताह कैदियों को तकनीकों से रू-ब-रू कराएंगे।
एक बार एक
निश्चित संख्या में कैदी मूल तकनीक सीख गए तो वे आगे आ सकते हैं और अन्य कैदियों
को सिखाएंगे। शिंदे ने कहा कि सरकार आकाशवाणी की तर्ज पर ‘‘सुधारवाणी’’ भी शुरू करेगी जो कैदियों
की आध्यामिकता को जगाएगी।