- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मंत्रीयों के बेतुके बोल से पर्यटको मे फैलता खौफ........
Posted by : achhiduniya
05 June 2015
देश की राजधानी दिल्ली के कैब टॅक्सी मे रेप,बसो मे छेड़छाड़ आखिर महिलाए क्यो....? इतनी असुरक्षित
होती जा रही। वही नेता अपने बेतुके बयानो से लोगो की भावनाओ को ठेस पहुँचाते है जो
उस घटना के आग मे घी डालने का काम करते है। जब मामला तुल पकड़ता है तो अपने दिये गए
बयानो पर तर्क करके अपने आप को निर्दोष साबित करने की कोशिश करते है।
एक तरफ सरकार
टूरिज़म को बड़ाने की बात करती है वही उनके पर्यटक मंत्री पर्यटको का अपमान करने
वाले बयानो से बाज नही आते। गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने गोवा घूमने गईं
दिल्ली की दो पर्यटकों के साथ कथित रूप से गैंग रेप करने वाले इन आरोपियों को
मंत्री ने छोटा-मोटा अपराधी कहा। पारुलेकर ने यहा तक कहा की
वे
लड़के नादान हैं और उनके खिलाफ छोटे मोटे आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस तरह की घटना
भविष्य में दोबारा नहीं होगी।
मंत्री ने कहा,गोवा में हुई इस घटना का
मुझे अफसोस है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म में शामिल लड़कों का चरित्र ठीक नहीं है। वे
होटल में काम करते हैं और जिन होटलों में उन्होंने काम किया है,वहां उनके खिलाफ चोरी-डकैती
के मामले दर्ज हैं। गोवा में मंगलवार को पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने घूमने आई दो
युवतियों के सामने पुलिस होने का नाटक किया, फिर उन्हें अगवा कर उनके
साथ मारपीट की और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित युवतियों ने पुलिस
को बताया कि सोमवार रात से मंगलवार तक उनके साथ दुष्कर्म किया गया, जब तक कि पुलिस ने उन्हें
नहीं छुड़वाया। मंत्री ने कहा, "पर्यटक यह न सोचें कि
गोवा में ऐसी घटनाएं आम हैं। वही इस घटना की सोशल मीडिया पर खबर आने
से पर्यटको मे खौफ का माहौल होता जा रहा है।