- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- आनुवांशिक बीमारियों की जानकारी देने वाला आई-फोन......
Posted by : achhiduniya
22 June 2015
एप्पल
द्वारा लॉन्च ‘रिसर्चकिट’ सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म
पर आधारित होंगे। ‘रिसर्चकिट’ फिलहाल आई-फोन पर
अस्पतालों और वैज्ञानिकों को मेडिकल अध्ययन में मदद करते हैं। एप्पल द्वारा डीएनए
का परीक्षण व संग्रह सीधे तौर पर नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके लिए वह
अकादमी साझेदारों को साथ जोड़ेगा।
अभी तक आनुवांशिक बीमारियों का पता करने के लिए
मेडिकल परीक्षण कराने पड़ते थे, लेकिन अब डीएनए
संबंधी जानकारी आई-फोन पर उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। एप्पल ने अमेरिकी
शोधकर्ताओं के साथ मिलकर एप्स लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है।इस योजना से जुड़े कुछ
लोगों के मुताबिक कंपनी अपने कुछ आई-फोन धारकों को उनके डीएनए परीक्षण का मौका ऑफर
करेगी।
इस काम को अंजाम देने के लिए कई एप्स तैयार किए गए हैं जो “जीन” अध्ययन में
अपनी भूमिका निभाने के बाद एप्पल उन कंपनियों के साथ हाथ मिलाएगा जो लोगों को यह
बताने की कोशिश कर रही हैं कि “जीन” संबंधी सूचनाएं उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण
हैं।