- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हंसी मजाक का समय..........
Posted by : achhiduniya
20 June 2015
@ लड़कियां 1
मोटे लड़के के पेट को
देखकर बोली ओ काके ये पानी का मटका कितने का दिया बच्चा गुस्से में पैंट उतारकर
बोला- टोटी के साथ 50
रुपए का
@ पति पत्नी से- बिजनेस खराब चल रहा है आजकल, अगर तुम खाना बनाना सीख लो तो नौकर हटा दें पत्नी- अगर तुम भी कुछ सीख लो तो ड्राइवर, माली और गार्ड को भी हटा सकते हैं।
@ पति पत्नी से- बिजनेस खराब चल रहा है आजकल, अगर तुम खाना बनाना सीख लो तो नौकर हटा दें पत्नी- अगर तुम भी कुछ सीख लो तो ड्राइवर, माली और गार्ड को भी हटा सकते हैं।
@ लड़के वाले: जी लड़की ने
क्या किया हुआ है….?
.
.
.
.
लड़की वाले: "जी इसने नाक में दम किया हुआ है, इसे ले जाएँ बस....
.
.
.
.
लड़की वाले: "जी इसने नाक में दम किया हुआ है, इसे ले जाएँ बस....
पत्नी
ने संता से कह दिया- "जानवर"
@ पत्नी ने संता से कह दिया- "जानवर"
संता बेचारा दिन-भर उदास
रात में पत्नी ने संता को समझाया..
अरे, तुम ही मेरी 'जान' हो,
तुम ही मेरे 'वर' हो,
इसलिए कहा, "जानवर"
@ पति - जब मैं तुम्हें
गुस्सा कर के ऑफिस चला जाता हूँ, तो तुम अपनी भडास कैसे
निकालती हो। पत्नी - मैं आपके टूथब्रश से टॉयलेट साफ करती हूँ।
@ लड़की- बताओ मेरे
अंडरवीयर में क्या है संता- इलास्टिक ही होगा, आजकल तो नाड़े वाली आना
बंद हो गयी है।
@ संता (बेटा)- पापा, पापा मुझे सर्कस देखने जाना है। बंता (पापा)- सर्कस देखने के लिए कहीं जाने की क्या जरूरत है, बेटे मुझे देख लो और अगर रिंग मास्टर को देखना है तो उधर (मम्मी को)देख लो।