- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- भारतीय विदेश घूमने के बजाय देश में पर्यटन.........
Posted by : achhiduniya
26 June 2015
आमिर का भारतीय पर्यटन से
पुराना नाता है। आमिर खान और सलमान खान ने फिल्म अंदाज
अपना अपना में साथ काम किया है। आमिर और सलमान अब अपनी फिल्मों
के माध्यम से भारतीय पर्यटन को बढावा देना चाहते है।
हाल ही बजरंगी भाईजान का ट्रेलर
लॉन्च होने के मौके पर पता चला कि सलमान की दिलचस्पी भी इसमें हैं। सलमान का इशारा
था कि भारतीय विदेश घूमने के बजाय देश में पर्यटन को ही प्राथमिकता दें। निर्देशक कबीर
खान की बजरंगी भाईजान में पहली बार राजस्थान और कश्मीर के कई ऐसे स्थानों को दिखाया
गया है, जहां पहले कभी शूटिंग नहीं
हुई। सलमान ने कहा कि फिल्म की यात्रा बहुत खूबसूरत रही। एक बार फिल्म रिलीज होने के
बाद देश के लोग जान पाएंगे कि भारत में कितनी खूबसूरत जगह है और वे निश्चित तौर पर
उन जगहों पर घूमना चाहेंगे।