- Back to Home »
- Judiciaries »
- ट्राफिक रूल्स तोड़ना मजबूरी या मगरूरी..............
Posted by : achhiduniya
26 June 2015
ट्रैफिक के रूल्स तोडने वाले दिन -ब -दिन बढते
जा रहे हैं। एक्सीडेंट होने पर सभी आवाज उठाते हैं लेकिन डेली लाइफ में कोई भी रूल्स
फॉलो नहीं करना चाहता। सिटी में ट्रिपल सीट
व्हीकल्स चलाकर ट्रैफिक के रूल्स इग्नोर करने वालों को अपने कैमरे
में कैद किया है।
आखिर हमारी सेफ्टी के लिए
बने रूल्स फालो करने से हमें इतनी एलर्जी क्यों है.....? ट्रिपल सीट ड्रायविंग करना ऑफेंस तो है लेकिन इसके लिए
फाइन सिर्फ 100 रुपए ही ठोंका जाता है।
सेक्शन 128/177 के अनुसार यदि ट्रैफिक पुलिस वाला स्पॉट पर फाइन लेता
है तो 100 रुपए लेगा, लेकिन यदि फाइन कोर्ट में भरी जाती है तो जज व्हीकल
ओनर और ड्रायवर दोनों पर 100 -100 रुपए फाइन लगाते हैं।
क्या........ हैं रूल्स? मोटर व्हीकल्स एक्ट (एमवीए) के सेक्शन
128/177 के अनुसार, यदि कोई भी व्यक्ति ट्रिपल सीट व्हीकल चलाता है तो यह
एक ऑफेंस है। ट्रैफिक पुलिस इसके लिए यह ऑफेंस
करने वाले को फाइन लगा मोटर व्हीकल्स एक्ट (एमवीए) के सेक्शन 207 के तहत,
यदि आपके पास व्हीकल के डॉक्यूमेंट्स नहीं हैं, तो आपकी व्हीकल जब्त की जा सकती है।
साथ ही यदि आप व्हीकल चला रहे हैं और टीनेजर हैं
तो ड्रायवर और ओनर दोनों पर 300-300
रुपयों का फाइन लगाया जा सकता है।