- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- खुश खबर.....भविष्य मे मिल सकता है फ्री वाई-फाई....
Posted by : achhiduniya
25 June 2015
आपको यह खबर पड़ कर खुशी होगी की गूगल जल्द ही न्यू यॉर्क में फ्री वाई-फाई सर्विस लॉन्च करने जा
रहा है। ट्रायल सफल होने पर दुनिया के अन्य शहरों में इस प्रॉजेक्ट को आगे बढ़ाया
जाएगा। कंपनी का इरादा पूरी दुनिया में फ्री वाई-फाई सर्विस देने का है और न्यू
यॉर्क में इसी का ट्रायल किया जा रहा है।
गूगल फिलहाल न्यू यॉर्क में बिग ऐपल के पुराने फोन
बूथों को इस्तेमाल करने जा रहा है। इस प्रॉजेक्ट के लिए इस तरह के 10 हजार फोन बूथों को इस्तेमाल करने की तैयारी है। इस काम को अंजाम
देने के लिए गूगल इन फोन बूथों में कई तरह के बदलाव लाएगा। इनके जरिए वह न सिर्फ
फ्री वाई-फाई देगा, बल्कि
लोग अपने सेलफोन भी चार्ज कर सकेंगे। लोग यहां से मुफ्त में डोमेस्टिक कॉल्स भी कर
सकेंगे। गूगल इस प्लान को लेकर इतना सीरियस है कि उसने इस काम को अंजाम देने के
लिए अलग से एक कंपनी बना दी है।
इस कंपनी का नाम 'साइडवॉक लैब्स' है।
गूगल की यह कंपनी न्यू यॉर्क में सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस दे रही दो कंपनियों को
खरीदने की तैयारी में है। कंपनी
का इरादा इन मॉडिफाइड बूथों में टच स्क्रीन लगाने का भी है, जिसके जरिए शहर की महत्वपूर्ण जगहों और ट्रांसपोर्ट वगैरह की
जानकारी हासिल की जा सकेगी। 'ब्लूमबर्ग न्यूज' के
मुताबिक फ्री वाई-फाई सर्विस वाले ये बूथ पतझड़ का सीजन शुरू होने से पहले ही न्यू
यॉर्क में लगा दिया जाएंगे। [साभार]