- Back to Home »
- Job / Education »
- जिसे चाहिए नौकरी करे इसके लिए प्रयास .........
Posted by : achhiduniya
20 June 2015
जॉब
के लिए ना जाने हम कितने ही साक्षात्कार [इनटेरव्यू] देते है लेकिन हमारे हाथ मायूसी
लगती है। खैर कोई बात नही कोशिश करते रहने से ही सफलता हाथ पकड़ती है। आइए ऐसी ही
एक और कोशिश करते है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अटेंडेंट ऑपरेटर-केमिकल, ट्रेड अप्रेंटिस मकैनिकल, ट्रेड अप्रेंटिस-क्वालिटी कंट्रोल, टेक्नीशियन अप्रेंटिस-केमिकल और
टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से
आवेदन पत्र मंगाए हैं।
आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त संस्था/
विद्यालय/ विश्वविद्यालय से 10वीं से लेकर स्नातक तक (पदानुसार) होना अनिवार्य है। जिसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 24 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इनके पदों की कुल संख्या 44 है। आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 30 जून, 2015 निर्धारित की गई है। योग्य आवेदकों का चयन
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार
निर्धारित प्रारूप में दिए गए आवेदन पत्र को शैक्षिक दस्तावेजों की सत्यापित
छायाप्रतियों के साथ संलग्न कर 'सीनियर मैनेजर (एम्प्लाई रिलेशन), पानीपत रिफाइनरी, पोस्ट बॉक्स नंबर 128, पानीपत, हरियाणा-132103' के पते पर भेजें। अन्य जानकारी के लिए
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.iocl.com पर लॉग ऑन करें।