- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- कौड़ियों के दाम बिकते........ हीरे....
Posted by : achhiduniya
28 June 2015
गरियाबंद
जिले की रत्नगर्भा धरती पर दो दशक पहले पांच हीरा खदानें यानी किंबरलाइट पाइप की
खोज हुई थी। मध्यप्रदेश के जमाने में इसे कांटेदार तारों से घेर दिया गया और
खदानों का पूर्वेक्षण लाइसेंस मेसर्स को दिया गया। लेकिन अब ये खदानें खुली हैं, जो चाहे खोदकर ले जाए। नतीजा साफ है। मिट्टी
जिसमें हीरे के टुकड़े मिलते हैं और कौड़ियों के दाम बिकते हैं।
गरियाबंद से 40 किमी दूर मैनपुर ब्लॉक का गांव पायलीखंड के
घने जंगल और पहाड़ों के बीच करीब 40 एकड़ जमीन है। इस वीराने में कई लोग आपको
खुदाई करते मिल जाएंगे। यहां 4-5 फीट गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाली जाती है और
हीरे चुने जाते हैं। गांव के लोग दिनभर खुदाई करके चुनते हैं और हीरे, व्यापारी को 100 रुपए में भेज देते हैं।
इस क्षेत्र का हीरा
क्वालिटी के मामले में विश्व में जाना जाता है। विशेषज्ञों का दावा है कि
थोड़ी-बहुत मिट्टी खोदने से उसमें हीरा मिल ही जाएगा, यह संभावनाएं कम हैं, हो सकता है, वहां और आसपास जेम स्टोन मिल रहा है, जिसकी व्यापारी कम कीमत दे रहे हों।