- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- कामयाबी पाने की कुछ बाते.........
Posted by : achhiduniya
03 June 2015
आज के युग मे जहा एक ओर प्रतिस्पर्धा
बड़ती जा रही है,वही आगे बडने मे आने वाले दिक्कते भी दिन प्रतिदिन दुगुनी होती जा रही है।
ऐसे मे निराश होना,उमंग खत्म होना,हार मान
लेना स्वभाविक है। लेकिन यह समस्या का समाधान नही बल्कि हार मान कर बैठ जाना नाकामयाबी
को सरलता से स्विकार करने जैसा है।आपमे वो शक्ति है जिसे सिर्फ तराशने की जरूरत है,आप मन चाही सफलता,कामयाबी,मंजिल
को आसानी से पा सकते है।
आईए जानते है कैसे:-एजुकेशन पीरियड में हम एडमिशन के समय ही तय
कर लेते हैं कि कम से कम कितने परसेंट मार्क्स लाने हैं। जॉब के लिए या किसी भी फील्ड मे जाने से पहले ऐसा ही टारगेट बनाकर चलें। अपने पसंदीदा सेक्टर की किसी बहुत बडी कंपनी को
दिमाग
में रखें। यह तय कर लें कि एक बार यहां जॉब जरूर करनी है। हमेशा कुछ दिनों
के बाद उस कंपनी की प्रोफाइल चेक करते रहें। कंपनी ने क्या नया किया है। फाउंडर और चेयरमैन कौन है, आदि की नॉलेज हमेशा होनी चाहिए। कंपनियों की साइट्स
पर जॉब इन्फॉर्मेशन भी होती है।
आगे बडने के लिए जैसे ही जॉब निकले अप्लाई कर दें। कई बार हम
सेक्टर चूज भी कर लेते हैं, लेकिन जैसे ही कोई बताता है कि इसमें अब सैलरी पैकेज कम हो गया है, तो हमारा कॉन्फिडेंस लूज हो जाता है। हम दूसरी फील्ड में स्पेस तलाशने
लगते हैं। इस तरह के कंफ्यूजन से बचें। जो भी डिसीजन लें, उस पर कायम रहें। इंडस्ट्री की बेसिक नॉलेज ले लें और वहां के लोगों से नेटवर्किग बनाने की कोशिश
करें। एक्सपीरियंस के लिए कहीं से तो शुरुआत करनी ही पडेगी। अगर शुरुआत छोटी जगह से हो तो क्या बुरा है। छोटी कश्ती को चलाना सीखें, जब परफेक्ट हो जाएंगे तो बडी नावें भी आसानी से चलाने
के लिए मिल सकती हैं। छोटे-छोटे एक्सपीरियंस ही फील्ड नॉलेज में इतना स्ट्रांग
कर देंगे कि बडी कंपनियों में जल्द ही चांस मिल जाएगा।
बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने छोटी कंपनियों से करियर शुरू किया और बडी कंपनियों में अच्छी
पोजीशन बनाई। सभी में काबिलियत के साथ पर्सनल रिलेशन काम आते हैं। सीनियर्स से हम काफी कुछ सीख सकते हैं। इनसे हमेशा संपर्क
बनाए रखें।सीनियर्स के साथ कनेक्ट रहे। अच्छा रिलेशन बन गया, तो हो सकता है कि वे आपकी फील्ड से रिलेटेड
क्वैरीज
को सॉल्व करने के साथ
कुछ बेटर ऑप्शन्स के बारे में भी बता दें।