- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- बातें तो बहुत है लेकिन आज छोटी-छोटी बातें......
Posted by : achhiduniya
04 June 2015
घर की छोटी मुश्किलों को दूर करने के लिए यह जरूरी है,कि हम इन बातों को ध्यान मे रखे।आइए जानते है कुछ काम कि बातें @ लकड़ी के फर्नीचर की
धूल साफ करने के लिए एक मग पानी में थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें। फिर इसमें
रुई भिगोकर फर्नीचर साफ करें।@ यदि मोमबत्ती को कुछ
देर के लिए फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह अधिक समय तक
जलेगी।@ यदि कपड़ों पर स्याही
के दाग लग जाएं, तो नींबू के रस में थोड़ा सा सफेद नमक मिलाकर उस स्थान पर लगाकर कुछ
देर के लिए छोड़ दें।
@ यदि फर्श पर तेल गिर
गया हो, तो इस स्थान पर थोड़ा सा आटा डालकर रगड़ दें। बाद में साबुन युक्त पानी
से पोंछा लगाएं।@ क्राकरी में लगे
दाग-धब्बों को साफ करने के लिए डिटर्जेट के घोल में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें।@ फर्श पर पोछा लगाने से पहले उसमे सेंधा
नमक डाल दिया जाए तो घर कि नकारात्मकता दूर होती है साथ ही फर्श के बारीक किटाणुओ का
नाश होता है।@पूरे दिन मे एक बार शंख नाद करने यानी पुजा के समय शंख
बजाने से घर के और आस-पास के वातावरण के सूक्ष्म जीवाणुओ का नाश होकर हवा मे शुद्धता
आती है।
@किचन के सिंक मे जहा से पानी का बहाव हो उस जगह पर तीन-चार
डाबर गोली यानी नैप्थेलीन बाल रखने से बदबू दूर हो जाती है।@
डाबर गोली यानी नैप्थेलीन बाल को आप अपने बेडरूम के अलावा बाथरूम मे भी तीन-चार गोलीया
रख सकते है इससे रूम मे खुशबू का एहसास होता रहेगा,चाहे तो कपड़े
मे बांध कर या खुला भी रख सकते है।
@किचन मे रखे कचरे के डिब्बे
को हमेशा ऊपर से बंद रखे जिससे बदबू और किटाणुओ के फैलने का डर नही होगा।बातें तो बहुत है लेकिन आज छोटी-छोटी बातें..जरूर आजमाए......