- Back to Home »
- Crime / Sex »
- पोर्न देखने की लत.....एक जरूरी कर्त.... या मानसिकता विक्रत......
Posted by : achhiduniya
14 June 2015
मॉडर्नाइजेशन की ओर बढती इंडियन सोसायटी अपनी वैल्यूज को भूलकर नई-नई हैबिट्स के पीछे भाग रही है। इन्हीं में से एक हैबिट, जो इंडियन यंगस्टर्स को लगती जा रही है वो हैं पोर्न देखने की लत। पश्चिमी देशों में जहां एडल्ट बॉयस बहुत ज्यादा ऑनलाइन पोर्न के बैड इफेक्ट को फील कर रहे हैं, वहीं अब एक्सपर्ट्स आगाह करते हैं कि इंडियन टीनएर्जस भी इस डेंजर की चपेट में हैं।
यौन संबंध और
व्यावहारिक विज्ञान विशेषज्ञों के मुताबिक, सेक्स एक ऐसा
रहस्य है, जिसे लेकर
किशोरों में उत्सुकता रहती है। आजकल सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए इस तक पहुंच
आसान हो गई है। लेकिन अधिकतर जवाब में यह पोर्नोग्राफी के रूप में सामने आती है। लोगों को पहले हेल्दी सेक्स के बारे में जानने की जरूरत है। पोर्न इसका मिलाजुला रूप है।
डर इस बात का
है कि आसानी से उपलब्ध ऑनलाइन पोर्न खतरनाक यौन व्यवहार के लिए युवाओं को प्रवृत्त
कर सकते हैं, विशेषकर ऐसे देश
में जहां युवाओं की जनसंख्या विश्व में सर्वाधिक है। वही पोर्न देखने की आदत किसी की पर्सनालिटी पर डिपेंड करती है, जहां डिजायर्स पर कंट्रोल नहीं होता, जहां जरूरत अतृप्त होती है, जब कोई मेल इस सिचुएशन पर पहुंचता हैं, तो उसको फौरन डॉक्टरी इलाज की जरूरत होती है।
एक विवाहित
शिक्षित महिला तथा पुरुष पोर्न को न सिर्फ दैहिक सुख का माध्यम मानते
है, बल्कि साथ होने के अहसास को और बढ़ाने की कोशिश
करते है। यह सिर्फ
किशोरों के साथ नहीं होता, जो इसे सिर्फ
मजे के लिए देखते हैं, अत्यधिक पोर्न
देखने की आदत शादीशुदा जिंदगी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
वही
किशोरों के लिए मार्ग से विचलित करके तबाह करने की राह पर ले जा सकता है।