- Back to Home »
- International News »
- सावधान प्लास्टिक के चावल से .........
Posted by : achhiduniya
01 July 2015
भारत
में चीन से सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ही नहीं, बल्कि
खाने-पीने का सामान भी आयात किया जाता है। इन्हीं खाद्य वस्तुओं में वो चावल भी
शामिल है, जो
प्लास्टिक से बना है। सिर्फ भारत ही नहीं चीन में बनने वाला यह चावल सिंगापुर, इंडोनेशिया, वियेतनाम
तक भी पहुंच चुका है। प्लास्टिक से निर्मित चावल का निर्माण पिछले कई सालों से हो
रहा है और धड़ल्ले से यह चावल सामान्य चावल में मिलाकर बेचा भी जा रहा है। यह वो
चावल है, जिसे
असली चावल में मिलाने के बाद आप उसे अलग नहीं कर पायेंगे।
सामान्य चावल की तरह गल
जाता है यह यह चावल सफेद प्लास्टिक का बना होता है, जो
उबलने के तुरंत बाद वैसे ही गल जाता है, जैसे
सामान्य असली चावल। बस फर्क इतना है कि असली चावल पेट में जाने के बाद शरीर को
पोषक तत्व प्रदान करते हैं, और ये
प्लास्टिक! अगर आप बड़ा कटोरा भरकर यह चावल खाते हैं, तो
इसका मतलब आपने एक बड़ा पॉलीथीन बैग खाया है।
बड़े खरीददार नहीं खरीदते इस
चावल को छोटे-मोटे दुकानदार ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिये लेते हैं। चीन
में बनता है प्लास्टिक का चावल चीन के शांज़ी प्रांत के ताइयुआन में प्लास्टिक का
चावल सबसे ज्यादा बिक रहा है। उस फैक्ट्री का वीडियो, जो हाल
ही में सोशल मीडिया मे लीक
हुआ है। चीन सरकार ने ऐक्शन मिनिस्टर ऑफ डेमेस्टिक ट्रेड हसन मलेक ने जांच के
आदेश दिये हैं।[साभार]