- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- करते है व्हाट्स एप्प इस्तेमाल तो रखे कुछ बातो का ध्यान..........
Posted by : achhiduniya
01 July 2015
आपको कोई व्हाट्स एप्प या फेसबुक पर अपने किसी ग्रुप में ऐड
करता है तो उसमें रहना या न रहना आपकी मर्जी पर डिपेंड करता है,लेकिन अगर आप उस ग्रुप में बने रहने का ऑप्शन चूज करते हैं
तो आपको उसके रूल्स एंड रेगुलेशन्स फॉलो करने चाहिए। हममें से ज्यादातर लोग इस बात का ध्यान नहीं
रखते और दूसरे के किसी पर्टिकुलर मोटो के साथ स्टार्ट किए गए ग्रुप को अपनी भड़ास
निकाल लेने का जरिया बना लेते हैं।
व्हाट्स एप्प पर कोई ऐसा मैसेज आता है, जो आपकी रिलीजियस फीलिंग्स को हर्ट करता है और आपको गुस्से से भर देता है,
तो आप क्या करते हैं? उसे तुरंत डिलीट कर देते
हैं, या फिर उस मैसेज में 'ज्यादा से
ज्यादा फॉरवर्ड' करने की रिक्वेस्ट को फॉलो करते हैं?
अगर आप एक रिस्पॉन्सिबल पर्सन हैं और इस मामले की इन्फॉर्मेशन
कंसन्र्ड अथॉरिटी को देना चाहते हैं.
तो दिक्कत यह आती है कि ऐसे मैसेज फॉरवर्ड
करने वाला आपका अपना ही कोई पहचान वाला होता है और आप उसके लिए कोई मुश्किल नहीं खड़ी
करना चाहते। ऐसे में आपके सामने बेस्ट ऑप्शन यही है कि मैसेज
को इग्नोर करें और जिसने इस तरह का मैसेज भेजा है, उसे भी
पोलाइटली समझाएं ।