- Back to Home »
- Job / Education »
- नौकरी मांगने वाला नही देने वाले बने........
Posted by : achhiduniya
02 July 2015
आज के दौर मे कई युवा केवल डिग्री के सहारे जॉब की उम्मीद कर बैठते
हैं। एक प्रकार से वे सही भी है लेकिन जब सफलता नहीं मिलती तो फ्रस्ट्रेशन के शिकार होने लगते
हैं। ऐसे युवाओं को उन सफल लोगो के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने अंदर छुपी प्रतिभाओ को जगाने के साथ उन्हे निखारने की जरूरत होती है जो आज कामयाबी की बुलन्दियो को छु रहे है।
एमबीए करने
के बाद भी जब किसी को कहीं नौकरी
नहीं मिलती तो उसे अपना प्लेसमेंट सेंटर खोलने के बारे मे विचार करना चाहिए। जिससे सैकडो युवाओं को नौकरी
दिलाई जा सकती है। दिल्ली, कोलकाता तथा बैंगलुरु में उसके प्लेसमेंट सेंटर स्थापित
हो चुके हैं। एक बात का ध्यान रखिए कि जॉब
यदि आपके इंटरेस्ट का होगा तो आप ज्यादा सक्सेस प्राप्त करेंगे।
इसलिए जरूरी है कि
अपनी पसंद पर गौर करिए और उसके अनुरूप काम चुनिए फिर उसे हासिल करने के लिए पूरी मेहनत
से जुट जाइए। एक बार रास्ता यदि समझ में आ
गया तो फिर बल्ले ही बल्ले! हां,
इंटरेस्ट के साथ अपने स्किल का भी खयाल जरूर रखिए। एक बात और काम कोई भी छोटा या बड़ा नही होता केवल शुरुवात करने की सोच छोटी बड़ी हो सकती है।
किसी के आगे हाथ फैलाकर भीख मांगने से किसी भी काम को करने के लिए शर्म को छोड़ना ज्यादा अच्छा है। घरेलू स्वयं रोजगार या किसी भी सम्मान जनक काम से शुरू करके खुद के लिए भी और दूसरों के लिए भी आप रोजगार के अवसर बना सकते है इसलिए नौकरी मांगने वाला नही देने वाले बने.....