- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बैंक मे जमा करवाते अपने बाल........
Posted by : achhiduniya
10 July 2015
इस पानी को यूज करने से खासकर यंगस्टर्स के बाल झडने लगते हैं,लेकिन ऐसी कोई शर्तिया दवा नहीं है, जिससे सिर पर फिर बाल उग सकें। फिर यह जोडा सीधे बैंक पहुंचा और जरूरत मुताबिक रुपए लेकर अपने घर लौट आया। अचानक हिकेनस अपने बेड पर लेटकर सिर पर हाथ फेरते हुए कुछ सोच रहा था तभी उसके मस्तिष्क में एकाएक बिजली कौंधी-'बालों का बैंक यदि खोल दिया जाए तो लोग नोट की तरह अपने बालों को भी इसमें जमा करा सकेंगे और जरूरत पडने पर पुन: निकाल सकेंगे।
बस फिर हिकेनस ने बालों का एक अनूठा बैंक खोला वक्त पर जरूरत यानी गंजा हो जाने पर इन बालों से विग तैयार करवा कर पहना जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि विग पहनने वाला दावे से कह सकता है कि यह मेरे अपने ही बाल हैं। जापान में इस बैंक में लोग अपने बाल जमा करवा कर, वक्त जरूरत उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे बालों के बैंक के नाम से जाना जाता है।
यहां लोग
अपने सिर के बालों को सुरक्षित रखते हैं और वक्त आने पर फिर अपने ही सिर के बाल
वापस ले लेते हैं,इस
संदर्भ में बैंक इनसे अपना किराया भी लेता है। यंग एज में सिर पर बाल होते हैं, उस समय नाई से बाल कटवाते समय कटे हुए बालों को बैंक
में जमा कर दिया जाता है। बाल 30 साल तक
खराब नहीं होते हैं।