- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- “अमर”हैं........? पॉलिथिन बैग्स
Posted by : achhiduniya
11 July 2015
प्लास्टिक बैग्स 1957 से ही बनने शुरू हुए हैं। फिर इन्हें
डीकम्पोज होने में
कितना वक्त लगेगा.....?
असल में
पॉलीथिन अल्ट्रावॉयलेट रेज से डीग्रेड
होते हैं,
पर पॉलीथिन बैग्स मिट्टी के नीचे दब
जाने के कारण रेज के कॉनटैक्ट में सीधे नहीं आ पाते और बचे रहते हैं और 'अमर' हो जाते हैं।
प्लास्टिक को डीकम्पोज
होने में 500 साल लगते हैं।