- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- घरेलू वैध से किडनी को करे साफ़..........
Posted by : achhiduniya
02 July 2015
आज हम आपको बता रहे हैं इसकी सफाई के बारे में हमारी किडनी एक बेहतरीन फिल्टर हैं जो सालों से हमारे खून की गंदगी को साफ़
करने का काम करती हैं मगर हर फिल्टर की तरह इसको भी साफ़ करने की जरूरत हैं ताकि
ये और भी अच्छा काम करें।
एक मुट्ठी भर धनिया
लीजिए इसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें और अच्छी तरह धुलाई कर ले। फिर एक बर्तन
में १ लीटर पानी डाल कर इन टुकड़ों को डाल दे, 10
मिनट तक धीमी आँच पर पकने दे, बस अब इसको छान लें और
ठंडा होने दो अब इस ड्रिंक को हर रोज़ एक गिलास खाली पेट पिएँ।
आप देखेंगे के आपके
पेशाब के साथ सारी गंदगी बाहर आ रही हैं। इसके साथ थोड़ी से अजवायन डाल लें तो
सोने पे सुहागा हो जाए। अब समझ आया कि हमारी
माँ अक्सर धनिये की चटनी क्यों बनाती थी और हम आज उनको old
fashion कहते हैं।