- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- सेक्स विद ग्लास....... लाइव सेक्स रिकॉर्ड......
Posted by : achhiduniya
05 July 2015
एक अखबार के मुताबिक, अब वो जमाना गया जब
आपको अपनी सेक्स गतिविधियों या इंटीमेट मोमेंट्स को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे की
मदद लेनी पड़ती थी। बदलते वक्त के साथ सेक्स के तरीके भी बदल रहे हैं। इस के लिए
नए-नए नुस्खे इजाद हो रहे हैं। अब सेक्स टेप बनवाने का जमाना गया बल्कि 21 वीं सदी में इसकी जगह गूगल ग्लास ने ले ली है। अब आप खुद को ना सिर्फ लाइव
सेक्स करते हुए देख सकते हैं बल्कि खुद इसकी रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
सेक्स विद
गूगल ग्लास ऐप का निर्माण लेबनीज डिजाइन के स्टूडेंट शेरिफ मक्तबी ने लंदन वियरेबल
हैकथोन इवेंट में किया। इस ऐप के निर्माण का मकसद बताते हुए मक्तबी कहते हैं कि वे
चहते हैं कि लोग नए तरीके से चीजों को अनुभव करें। यानी वे लोगों के अनुभव को
बदलना चाहते हैं। मक्तबी बताते हें कि जब हमने खुद से सवाल किया कि सेक्स को गूगल
ग्लास से कैसे और बेहतर और रोमांचक बनाया जा सकता है तो हमारे दिमाग में सेक्स विद
ग्लास का आइडिया आया।
इस ऐप की अच्छी बात ये है कि ये आवाज के जरिए नियंत्रित की
जा सकती है। जैसे, बोला जाए कि अब रिकॉडिंग के लिए तैयार हो
जाए तो ये ऐप शुरू हो जाता है। इस ग्लास के जरिए ना सिर्फ लाइव सेक्स रिकॉर्ड किया
जा सकता है बल्कि फोटो भी खींची जा सकती हैं कहने का मतलब ये है कि ये गूगल ग्लास
आपके सभी प्राइवेट और मैजिक मोमेंट्स को आसानी से कैद कर सकता है।
इस ऐप की दिलचस्प बात ये है कि इसमें देखा जा सकता है कि पार्टनर संग सेक्स करते हुए पार्टनर के सामने कैसे दिखते हैं इतना ही नहीं, दोनों पार्टनर के ग्लासेज से दोनों साइड से रिकॉर्डिंग हो सकती है।
इस ऐप की दिलचस्प बात ये है कि इसमें देखा जा सकता है कि पार्टनर संग सेक्स करते हुए पार्टनर के सामने कैसे दिखते हैं इतना ही नहीं, दोनों पार्टनर के ग्लासेज से दोनों साइड से रिकॉर्डिंग हो सकती है।
व्यक्ति खुद को सेक्स
करते हुए देख सकता है कि वह कैसा लगता है। डिलीट होने से पहले पांच घंटे बाद ये
वीडियो खुद से प्ले होगा। इस ऐप को इसकी लॉन्चिंग वाले दिन ही डवलपर वेबसाइट से 17
गूगल ग्लास ऑनर्स ने डाउनलोड किया है। अब आप भी जल्द ही ग्लास के
साथ सेक्स करके अपने सेक्स एक्सपीरिएंस को ना सिर्फ बदल सकते हैं बल्कि अपने
इंटीमेट पलों को आसानी से कैद भी कर सकते हैं।