- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- पति अगर पीते है तो.............रोके धन की बर्बादी.....?
Posted by : achhiduniya
05 July 2015
आज के दौर मे पैसा कमाना कितना मुश्किल
है यह आप भली-भांती समझते और जानते है लेकिन पैसे की बर्बादी मे भी पीछे नही हटते अनाब-शनाब
चींजे लेना जिसकी जरूरत न भी हो उसे लेना। पैसे की बर्बादी की मुख्य वजह है शराब,विस्की,रम ,दारू,वोटका जिसके कई नाम है लेकिन काम एक पहले आदमी उसे पीता है फिर कुछ समय के
बाद शराब आदमी को पीने लगती है। बात यही पर खत्म नही होती आज कल औरते भी इन की शौकीन
होती जा रही है।
शराब से क्या...?क्या...?नुकसान है यह हम सभी जानते है लेकिन फिर भी बहकावे मे या अपनी शान दिखाने के
लिए इनसे चिपके रहते है। खैर सेहत आपकी है तो जाहीर है मर्जी भी आपकी चलेगी। फिर भी
धन की बर्बादी को रोकने के लिए हम तो आपको उपाए बताने की कोशिश करेंगे। यदि पति अत्यधिक
मदिरा पीने से धन की बर्बादी हो रही है तो पत्नि को वह मदिरा की बोतल पति के ऊपर से
21 बार उताकर संध्या समय भैरव मन्दिर में अर्पित करें दूसरे दिन
बोतल को पति के ऊपर उतारकर संध्या समय पीपल वृक्ष पर रखकर लौट आए इस क्रिया की भनक
पति को नहीं लगना चाहिए। इस उपाय से पति के पीने की लत छूट जाएगी और धन बर्बाद होने
से बचेगा।
यदि बार-बार धन हानि हो रही हो तो गुरूवार को घर के मुख्य द्वार पर गुलाल
छिड़क कर गुलाल पर घी का दो मुख वाला दीपक जलाएं दीपक जलाते समय यह प्रार्थना करें
कि भविष्य में घर में कभी भी धन हानि न हो जब दीपक जलना बन्द हो जाए तो दीपक को बहते
जल में प्रवाहित कर दें। एक पात्र में जल लेकर उसमें पुष्प कुमकुम एवं चावल डालकर बरगद
की जड़ में डाल दें घर में सुख समृद्धि बढ़गी।सुख-समृद्धि एवं उन्नति के लिए किसी भी
मास के पहले गुरूवार के दिन कच्चे सूत को केसर से रंगकर अपने घर की बाहरी दरवाजे पर
बांधे।
धन वृद्धि के लिए स्फटिक श्रीयंत्र को पूजा स्थान पर रखकर उसकी पूजा करें फिर
उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें इससे धन वृद्धि होती है।