- Back to Home »
- Crime / Sex »
- फर्जीकंपनियों के प्रलोभन............
Posted by : achhiduniya
06 July 2015
खेत और खाली
पडे प्लॉट्स में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कुछ फर्जी कंपनियां एक-एक करोड रुपए तक
का लालच दे रही हैं। टावर लगाने की प्रोसीजर
में पहले अकांउट नंबर देकर 2 हजार रुपए
डिपॉजिट करने के लिए कहा जा रहा है। अपने शिकार
को जाल में फंसता देख कंपनियों के फर्जीऑफिसर्स बाद में 20 से 25 हजार रुपए अकांउट में डिपॉजिट करने नहीं
पता कहां से आते, कहां जाते हैं।
एक दिन किसान के पास फोन
आया कि वे ग्रामीण टेलिकॉम डिपार्टमेंट से बात कर रहे हैं वे यहां थ्रीजी नेटवर्क के
लिए टावर लगाना चाहते हैं,यदि इसके लिए वे अपनी जमीन किराए पर देंगे
तो उन्हें किराए के रू प में सालाना एक करोड दस लाख रुपए दिए जाएंगे पर इसके लिए पहले
उन्हें कंपनी के अकांउट में 21 हजार रुपए अकांउट में जमा करने के लिए कहा। वह जमीन देखने को कहते हैं तो इस पर फर्जी ऑफिसर्स
का जवाब यही होता है कि उन्होंने सेटेलाइट की मदद से जमीन और लोकेशन देख ली है। शंका होने पर उन्होंने अकांउट में रुपए नहीं डाले।
अब तक टेलिकॉम टावर लगाने के ऐवज में करोडों रुपए दिलवाने का लालच देने वाले यह लोग
कहां से फोन करते हैं और फिर अचानक कहां गायब हो जाते है, यह पता ही नहीं चल रहा है। सिटी में
खाली प्लॉट्स के ओनर्स व आसपास के परिसर के किसान करोडों के लालच में ऐसी कंपनियों
के शिकार हुए हैं। कंपनियों के साथ मोबाइल
पर ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद न तो टावर लगाए जा रहे हैं और न ही ये लोग कहीं नजर
आते हैं।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा तो यह है
कि बिना किसी से मिले ही यह लोग प्लॉट ओनर्स तथा किसानों को आसानी से लूट कर रहस्यमय
तरीके से टावर लगाने की प्रोसेस में वे पांच से आठ और दस हजार रुपए तक अपने अकांउट
में डिपॉजिट करवा कर गायब भी हो जाते हैं।