- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सेंट या कोलोन चुनते समय रखें कुछ बातों का ध्यान........
Posted by : achhiduniya
12 July 2015
अपने परफ्यूम को देर तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए लेयरिंग
प्रोडक्ट्स
का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे सोप, बॉडी लोशन,. मॉयश्चराइजर आदि, लेकिन ध्यान रहे कि इनकी गंध इतनी तेज न हो कि उसमें परफ्यूम की गंध खो जाए। यदि आपको सुपर लाइट, फ्रेश फ्रेगरेंस पसंद हैं तो सर्मस में लेमन, लाइम, मेंडरीन, ग्रेपफ्रूट जैसी सुगंध का चयन करें।
फ्लोरल सुगंध भी इस मौसम में अच्छी लगेगी। अगर आपको तेज खुशबू भाती है तो मार्केट में ऐसे ऑप्शन्स एवेलेबल हैं जो आपकी पसंद के अनुकूल हों और गर्मी में अच्छे भी लगें। ऐसे में आप कोकोनट, पाइनएप्पल की सुगंध वाले प्रोडक्ट चुनें. इनकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है. साथ ही ये दिन और रात दोनों के लिए उपयुक्त होते हैं।
सर्मस में रात के लिए चंदन की खुशबू भी चुन सकते हैं. इसका इफेक्ट सेंसुअस होता है। गर्मी में हीट के कॉन्टैक्ट में आने के कारण परफ्यूम का अल्कोहल जल्दी उड जाता है, इसलिए सुगंध देर तक नहीं टिक पाती। इसलिए अल्कोहल के बजाय वाटर बेस्ड फार्मूला चुनें.
इसे आप दिन में दो-तीन बार लगा सकती हैं। गर्मी और उमस में ऐसी सुगंध वाले परफ्यूम से दूर रहें, जिनसे सिर भारी हो जाता हो या दर्द होता हो कुछ खुशबू हीट के कॉन्टैक्ट में आते ही बेचैनी पैदा करती हैं।