- Back to Home »
- State News »
- लापरवाही या दुर्घटना ......... से गई 17 गाय-भैसों की जान......
Posted by : achhiduniya
18 September 2015
बारिश हवा तूफान के चलते नागपुर जरीपटका
कब्रिस्तान
से सटे
फुटपाट
से बंधी गाय-भैसों पर
इलेक्ट्रिक
के हाय
वोल्टेज
के तार
गिरने
से हुए हादसे मे तकरीबन
17 गाय-भैसों
की जान चली
गई।
सुबह
जब लोगो
को इस
बात की
जानकारी
मिली तो
बहुत भीड़
जमा हो
गई।दक्ष
नागरिकों
ने इसकी
सूचना
बिजली[SNDL]विभाग और
पोलिस
प्रशासन
को दी,जिसके
चलते उन इलेक्ट्रिक
के हाय
वोल्टेज तारो
से बिजली
आपूर्ती
बंद कर
उन 17 गाय-भैसों को
महानगर
पालिका
की बड़ी कचरा
पेटी मे
J.C.B
क्रेन की मदद से भर
कर ले
जाने की
व्यवस्था
की गई।लोगो
का कहना
है की
यह सरासर
बिजली[SNDL]विभाग
की लापरवाही
का परिणाम
है,जो
तारो का
उचित रख
रखाव नही
करती उन्हे
लटकता,टूटता
छोड़ देती
है।
साथ ही शिकायत करने पर भी इस ओर कोई भी कर्मचारी ध्यान नही देता।बिजली विभाग का आफिस दूर होने से लोगो को आए दिन परेशानीयो का सामना करना पड़ता है।जिसके चलते नागरिको मे रोष व्याप्त है।
इस घटना का जायजा लेने जरीपटका कांग्रेस कमेटी के नगर सेवक सुरेश जग्यासी पहुचे,जिन्होने वहा उपस्थित बिजली[SNDL]विभाग के अधिकारी आशुष को सारी घटना से रूबरू कराते हुए बिजली[SNDL]विभाग से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया और यह मांग की,कि लोगो को होने वाले दिक्कतों को दूर करने के लिए बिजली[SNDL]विभाग का एक ऑफिस जरीपटका मे होना चाहिए।
विधायक सुधाकर देशमुख ने भी बिजली[SNDL]विभाग के अधिकारी आशुष को बिजली के तारो को अंडरग्राउंड करने कि हिदायत दी। घटना स्थल पर नगर सेवक सुरेश जग्यासी के साथ भाजपा के विधायक सुधाकर देशमुख, डॉ मिलिंद माने पूर्व नगर सेवक वेद प्रकाश आर्य
तथा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे,जिन्होने भीड़ को नियंत्रित रखा।