- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- तुलसी का पौधा पूजनीय भी फायदे मंद भी..........
Posted by : achhiduniya
19 September 2015
आप तो जानते ही है कि तुलसी को पूजनीय माना जाता है।
आपको यह जानकार और भी खुशी की तुलसी से आप अनेक रोगो का निदान व समाधान कर सकते है। आइए इन
रोगो और उपचारो के बारे मे आपसे विचार सांझा करते है।@ कान के साधारण दर्द में तुलसी की
पत्तियों का रस गुनगुना करके डाले।@ नित्य प्रति तुलसी की पत्तियां चबाकर
खाने से रक्त साफ होता है।@ चर्म रोग होने पर तुलसी के पत्तों के
रस के नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फायदा होता है।@ तुलसी के पत्तों का रस पीने से शरीर
में ताकत और स्मरण शक्ति में वृध्दि होती है।
@ प्रसव के समय स्त्रियों को तुलसी के
पत्तों का रस देन से प्रसव पीड़ा कम होती है।@ श्वेत तुलसी बच्चों के कफ विकार, सर्दी, खांसी इत्यादि में लाभदायक है।@ कफ निवारणार्थ तुलसी को काली मिर्च पाउडर
के साथ लेने से बहुत लाभ होता है।@ गले में सूजन तथा गले की खराश दूर करने
के लिए तुलसी के बीज का सेवन शक्कर के साथ करने से बहुत राहत मिलती।@ तुलसी के पत्तों को काली मिर्च, सौंठ तथा चीनी के साथ पानी में उबालकर
पीने में खांसी, जुकाम, फ्लू और बुखार में फायदा पहुंचता है।@ तुलसी का प्रयोग मलेरिया बुखार के
प्रकोप को भी कम करता है।@ तुलसी का शर्बत, अबलेह इत्यादि बनाकर पीने से मन शांत रहता है।@ आलस्य निराशा, कफ, सिरदर्द, जुकाम, खांसी, शरीर की ऐठन, अकड़न इत्यादि बीमारियों को दूर करने के
लिए तुलसी की चाय का सेवन करें।
@ पेट में दर्द होने पर तुलसी रस और अदरक
का रस समान मात्रा में लेने से दर्द में राहत मिलती है। इसके उपयोग से पाचन क्रिया
में भी सुधार होता है।@ तुलसी की जड़ का चूर्ण पान में रखकर खिलाने से स्त्रियों का अनावश्यक
रक्तस्राव बंद होता है।@ जहरीले कीड़े या सांप के काटने पर तुलसी की जड़ पीसकर काटे गए स्थान पर
लगाने से दर्द में राहत मिलती है।@ फोड़े फुंसी आदि पर तुलसी के पत्तो का
लेप लाभदायक होता है।@ तुलसी की मंजरी और अजवायन देने से
चेचक का प्रभाव कम होता है।@ सफेद दाग, झाईयां, कील, मुंहासे आदि हो जाने पर तुलसी के रस
में समान भाग नींबू का रस मिलाकर 24 घंट तक धूप में रखे। थोड़ा गाढ़ा होने पर चेहरे पर लगाएं। इसके नियमित
प्रयोग से झाईयां,
काले
दाग, कीले आदि नष्ट होकर चेहरा बेदाग हो
जाता है।@ तुलसी के बीजों का सेवन दूध के साथ करने से पुरुषों में बल, वीर्य और संतोनोत्पति की क्षमता में
वृध्दि होती है।इस तरह से अनेकों गुणो से सुसज्जित है तुलसी की
महत्वता और धार्मिक आस्था जिसे पुरातन ऋषियों के साथ आज के वैज्ञानिको ने भी माना है।