- Back to Home »
- Crime / Sex »
- व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल करे लेकिन संभाल कर.........?
Posted by : achhiduniya
19 September 2015
आज कल के तकनीकी युग मे इंटरनेट के माघ्यम से जितना विस्तार होता जा रहा है उतना ही मुसीबतों का पहाड़ भी खड़ा होता जा रहा है।रिश्तो मे दरार पड़ती जा रही है। क्योकि किसी के पास किसी के लिए वक्त ही नही सभी की गर्दन मानो झुक गई हो शर्मिंदगी की वजह से नही हर वक्त सिर्फ मोबाइल पर और डेक्सटॉप,लेपटॉप के आगे मानो आज के भगवान और खुदा वे ही हो गए। वही इनके फायदे है तो बुरे प्रभाव देखने को मिलते है जिसे साइबर क्राइम कहते है।आइए जानने का प्रयास करते है कैसे....? व्हाट्स एप्प पर आजकल एक नया ट्रेंड चल निकला है।
कोई
भी किसी का फोटो खींचकर व्हाट्स एप्प पर सर्कुलेट कर देता है कि फलां-लां पर उसे
डाउट है कि वह कोई क्रिमिनल हो सकता है,
जो किसी क्राइम को करने की फिराक में है, साथ ही वह उसे ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेक्ट्स में
सकरुलेट करने का रिक्वेस्ट भी करता है ताकि उसे क्राइम करने से रोका जा सके। हम सतर्क नागरिक होने का प्रूफ देते हुए उसे आगे
बढा देते हैं। लेकिन, क्या हम कभी सोचते हैं कि जिस पर्सन को हम विलेन
अनाउंस कर चुके हैं, वह कोई सीधा-सादा
गरीब आदमी भी तो हो सकता है।
ऐसे मैसेज के ओरिजिनेटर का और पिक्चर लिए जाने के
प्रॉपर टाइम का पता करना आसान नहीं होता, लेकिन कम से कम आप अपने लेवल पर ऐसे मैसेज ओरिजिनेट
करने से बचें।
अगर आपको किसी पर्सन पर
क्रिमिनल होने का शक है तो व्हाट्स एप्प कॉन्टेक्ट्स की बजाय, उसकी इन्फॉर्मेशन पुलिस के साथ शेअर कीजिए या
नीअरेस्ट एवेलेबल सिक्युरिटी पर्सनल्स को उसके बारे में बताईए। किसी को बिना किसी प्रूफ के क्रिमिनल बना देना, अवेयरनेस नहीं, बल्कि इम्मेच्योरिटी शो करता है। जिससे उस व्यक्ति की स्वतंत्र्ता का हनन है जो ठीक नही साथ ही उसकी इज्जत पूरी तरह से धूमिल होने से वह आप पर मान हानी का दावा थोक सकता है। इसलिए व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल करे लेकिन संभाल कर।