- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- नई रोचक जानकारी जरूर करने की कोशिश करे........ '
Posted by : achhiduniya
18 September 2015
“एक्सपीरिएंस ए बटन फ्री वर्ल्ड” का नारा देने वाली साइट डॉन्ट क्लिक डॉट इट[www.dontclick.it ] हमें सिखाती है कि हम लेफ्ट क्लिक करने की बेचैनी को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं। नेट सर्फिंग करते हुए लेफ्ट क्लिक न करें तो उंगलियां बेचैन होने लगती हैं।
माउस को हाथ में थामे हुए लेफ्ट क्लिक करने की हमें इतनी ज्यादा आदत हो चुकी है कि अगर जरूरी न हो तो भी क्लिक हो ही जाता है। इस पूरी साइट को सर्फ करते हुए आपको कहीं भी माउस का बटन क्लिक करने की जरूरत नहीं पडती बस रिलेवेंट लिंक वर्ड पर कर्सर ले जाईए, वह सेक्शन बिना क्लिक किए ही खुल जाएगा।
पूरी साइट पर जितना भी मैटेरियल एवेलेबल है, वह माउस क्लिक करने के बारे में ही है, स्पेशली लर्न टेब के अंडर इसका क्लिक की हिस्ट्री वाला सेक्शन बहुत रोचक है, जो बताता है कि क्लिक करने की ट्रेडिशन कैसे स्टार्ट हुई और कैसे हमारी लाइफ में घुसपैठ करते-करते आज एक मेगा मार्ट में तब्दील हो चुकी है।