- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- मंगल पर संभव हो सकता है रैन बसेरा..............
Posted by : achhiduniya
30 September 2015
अब पता चला है कि ये असल में पानी की धाराएं हैं। नासा के खगोलीय विज्ञान विभाग के निदेशक जिम ग्रीन ने कहा कि मंगल ग्रह पर भविष्य में और मिशन भेजे जाने की पहले से ही योजना है लेकिन अब इस नयी खोज ने इस सवाल को ठोस आकार दे दिया है कि क्या इस ग्रह पर जीवन है और हम इस सवाल का जवाब दे सकते हैं। मंगल पर जल की मौजूदगी से मंगल पर मानव अभियान भेजना आसान हो जाएगा जिसे वर्ष 2030 तक भेजने की नासा की योजना है।