- Back to Home »
- Property / Investment »
- रेपों रेट कम होने से मिल सकती है मार्केट को गति........
Posted by : achhiduniya
29 September 2015
देश के विकास मे अहम योगदान देते हुए RBI
के गवर्नर रघुराम राजन ने इस बार क्रेडिट पॉलिसी को लेकर अहम कदम उठाया है। देश मे लोग महंगाई से इस कदर त्रस
है कि लोन लेने से लेकर उसे चुकाने तक के पसीने
छूटने लग गए थे।अब लोगो को कुछ राहत मिल सकती है।मार्केट मे फिर से रौनक लौट सकती है।
RBI ने रेपो रेट में 0.50
यानी आधा फीसदी की कटौती कर दी है। कटौती के बाद अब रेपो रेट 6.75
फीसदी हो गया है।साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 0.5
फीसदी घटकर 5.75
फीसदी हो गया है।
RBI के इस फैसले के बाद बैंक EMI
में कटौती की उम्मीद की जा सकती है,लेकिन इसे लेकर आखिरी फैसला बैंक द्वारा ही किया जाएगा। RBI
को उम्मीद है कि जनवरी 2016
तक रिटेल महंगाई दर 5.8
फीसदी तक आ जाएगी।
वहीं मार्च में रिटेल महंगाई दर 4.8
फीसदी रहने का अनुमान है,हालांकि RBI
ने ग्रोथ के लक्ष्य को घटा दिया है। RBI
ने CRR
में कोई बदलाव नहीं किया है. CRR
4 फीसदी पर ही बरकरार रहेगा।