- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- विश्व स्माइल डे........स्माइली फेस के निर्माता कौन........?
Posted by : achhiduniya
30 September 2015
मुस्कान दिवस की उत्पत्ति अमेरिका के हार्वे रोस बल ने किया। वर्ष 1999 में पहली बार यह दिन विश्व भर में मनाया गया। सोशल मीडिया पर लोग स्माइली फेस पोस्ट करते हैं। यह स्माइली फेस सबसे पहले 1963 में डिजाइन किया गया था। एक पीले रंग के सर्कल में दो काले डॉट्स बनाए गए जो आखों के हावभाव को प्रदर्शित करते हैं। जबकि एक रेखा बनाई गई है जो कि आपकी मुस्कान को दर्शाती है। इस स्माइली फेस को हार्वे बल ने डिजाइन किया था। इसे बनाने के पीछे एक बीमा कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरकर उन्हें आत्मबल देना था।
@ एक छोटी प्यारी बच्ची दुकानदार से बोली:- जब मैं बडी
हो जाऊंगी
तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करेंगे?
दुकानदार मुस्कुराते हुए बोला:- हां, जरूर करूंगा!
बच्ची बोली:- तो फिर अपनी होने वाली बहू को एक डेरी मिल्क दो.............
@ फकीर:- आपके पडोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है, आप भी कुछ खिलाओ................ चिंटु- ये लो हाजमोला.............
@ सुरेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में बैठा था.
दुकानदार मुस्कुराते हुए बोला:- हां, जरूर करूंगा!
बच्ची बोली:- तो फिर अपनी होने वाली बहू को एक डेरी मिल्क दो.............
@ फकीर:- आपके पडोसी ने पेट भर कर खाना खिलाया है, आप भी कुछ खिलाओ................ चिंटु- ये लो हाजमोला.............
@ सुरेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में बैठा था.
थोडी देर बाद गर्लफ्रेंड आईसक्रीम खरीदने चली गई.
मौके का फायदा उठा कर सुरेश ने गर्लफ्रेंड के पर्स में
से मोबाइल निकाला
और सोचा कि
चलो चेक करता हूं कि.
इसने मेरा नंबर किस नाम से सेव किया है। जब सुरेश ने अपना नंबर डॉयल किया तो..........
जो नाम स्क्रीन पर आया उसको देख के तो बेचारे के
होश ही उड गए क्योंकि लिखा था, रिचार्ज वाले भैया...........
इसने मेरा नंबर किस नाम से सेव किया है। जब सुरेश ने अपना नंबर डॉयल किया तो..........
जो नाम स्क्रीन पर आया उसको देख के तो बेचारे के
होश ही उड गए क्योंकि लिखा था, रिचार्ज वाले भैया...........
@ दो अफीमची नाव में जा
रहे थे कि अचानक नाव में पानी भरना आरंभ हो गया.
एक अफीमची ( दूसरे से ):- यार , नाव डूबने लगी है........
दूसरा अफीमची : डूबने दो ! मल्लाह ने हमसे अधिक पैसे लिए है.......
दूसरा अफीमची : डूबने दो ! मल्लाह ने हमसे अधिक पैसे लिए है.......
@प्रेमसुख (चमेली से):-
डार्लिंग, तुमने आज जो सब्जी बनाई है, उसका नाम क्या है?
चमेली : क्यों पूछ रहे हो तुम?
प्रेमसुख : वो इसलिए ताकि जब डॉक्टर पूछेगा कि तुमने आज क्या खाया था तो मैं बता सकूं!!
प्रेमसुख : वो इसलिए ताकि जब डॉक्टर पूछेगा कि तुमने आज क्या खाया था तो मैं बता सकूं!!
@टीचर (छात्र से) : ऐसा
माना जाता है कि
हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
इस वाक्य से तुम क्या समझते हो?
छात्र - सर, यही कि..किताबें पढने में टाइम गंवाने से बेहतर है कि...........
छात्र - सर, यही कि..किताबें पढने में टाइम गंवाने से बेहतर है कि...........
किसी लडकी के
पीछे जाया जाए और अपनी किस्मत चमकाई जाएं.!
@ घोंचू (पोंचू से) : यार, उफ्फ ऽऽऽऽ, ये पत्नियां हमें चैन से जीने भी नहीं देती........
आह भरते हुए पोंचू : हां यार...और व्रत-उपवास रख-रखकर
हमें चैन से मरने भी नहीं देती।