- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- कॉल ड्राप समस्या होगी दूर..... भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण..
Posted by : achhiduniya
28 September 2015
देश मे
बड़ती कॉल
ड्राप समस्या को
दूर करने
के लिए
प्रमुख
दूरसंचार
आपरेटरों ने
दिल्ली
में तीन
नगर निगमों
द्वारा
मोबाइल
टावरों
को सील
किए जाने
के मुद्दे
पर दूरसंचार
विभाग
व भारतीय
दूरसंचार
नियामक
प्राधिकरण
(TRAI) से
हस्तक्षेप
करने की
मांग की
है। आपरेटरों
का कहना
है कि
इस एकतरफा
कार्रवाई
से कॉल
ड्रॉप
की समस्या
बढ़ रही
है। वही
मोबाइल
टावरों
के रेडिएशन
से स्वास्थ्य
को होने
वाले नुकसान
की आशंकाओं से
ऐसी कोई
बात सामने
नहीं आई
है। देश
की छह प्रमुख
दूरसंचार
कंपनियों
ने एक
संयुक्त
पत्र में
कहा है।
प्रत्येक
40 साइटों
को सील
किए जाने
पर कॉल
ड्रॉप
में औसतन
20 प्रतिशत
का इजाफा
होता है।
पिछले
दो दिनों
में नगर
निगम ने
दिल्ली
भर में
16 साइटों
को सील
किया है।
पिछले
महीने
70 साइटें
सील की
गई थीं।
TRAI के
सलाहकार
एस.के.
गुप्ता
ने कहा,हिमाचल
प्रदेश
में 300 टावर
है और
ट्राई
द्वारा
किए गए
अध्ययनों
से साफ
है कि
इनमें
किसी तरह
के रेडिएशन
का पता
नहीं चला
है।
कॉल
ड्राप
और कमजोर
सिग्नल
की समस्या
के बारे
में उन्होंने
कहा कि
इसकी वजह
टावर का
नहीं होना
है। जब
ऐसे क्षेत्रों
में टावर
लग जाएंगे
तो यह
समस्या
दूर हो
जाएगी।