- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- हरी सब्जियों से लाए निखार...............
Posted by : achhiduniya
29 September 2015
पुदीने की पत्तियां:-पुदीने की ताजा पत्तियों का रस यदि हर रात्रि में चेहरे पर लगाया जाए तो यह मुंहासों से रक्षा करके स्किन सॉफ्ट बनाता है। साथ ही ऐसा करने से चेहरे में अलग सा निखार दिखने लगता है। मेथी:- मेथी को पीसकर उसकी पेस्ट बनाकर प्रतिदिन रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से दाग, छाइयां, कील मुंहासे व झुर्रियां समाप्त हो जाते हैं।
इससे त्वचा का रंग भी गोरा हो जाता है और आप अपनी उम्र से काफी छोटी प्रतीत होती हैं। हेल्थ के साथ-साथ सब्जियां चेहरे को भी निखार देती हैं। इन सब्जियों के यूज से आपके चेहरे की रौनक बढ जाएंगी।