- Back to Home »
- Sports »
- लॉन टेनिस प्रतियोगिता....
Posted by : achhiduniya
23 September 2015
भारत संचार निगम लिमिटेड [BSNL]महाराष्ट्र परिमंडल मुंबई दवारा खेलकुद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ज़िम्मेदारी मण्डल को दी गई है।जिसके तत्वधान मे अखिल भारतीय भारत संचार निगम लिमिटेड[BSNL] लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर से 26सितंबर तक नागपुर के आफिसर्स क़ल्ब तथा गोंडवाना क़ल्ब सिविल लाइंस मे आयोजित किया जाने वाला है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगो मे खेल के प्रति रुचि पैदा करके खेलो को प्रोत्साहन देना है।इस प्रतियोगिता मे कुल दस टीमे व चार कोच होंगे ।
जिसमे महाराष्ट्र,गुजरात,पंजाब,मध्यप्रदेश,उत्तर प्रदेश[पश्चिम],उत्तर प्रदेश[पूर्व],तमिलनाडू,उड़ीसा, छत्तीसगड़,कर्नाटक,के कुल 36 प्रतिभागियो की संख्या का समावेश होगा।इस प्रतियोगिता मे पुरुष एकलमैच,पुरूष वैटर्न मैच,पुरुष डबल मैच कुल 42 मैच खेले जाएंगे।विजता टीम को प्रोत्साहन के रूप मे सम्मान चिन्ह भेंट किया जाएंगे। समय सीमा को ध्यान मे रख कर इसे तीन दिनो के भीतर समाप्त कर दिया जाएगा।कार्यक्रम का शुभारंभ 24/09/2015 को सुबह 10 बजे आफिसर्स क़ल्ब सिविल लाइंस मे होगा।
मुख्य अतिथी के रुप मे विभगीय आयुक्त अनूप कुमार होंगे। यह सारी जानकारी पत्र-परिषद के माध्यम से आर एन पटेल [वरिष्ठ महाप्रबंधक BSNL] एन बी नाकतोड़े[उप-महाप्रबंधक एंव अध्यक्ष प्रतियोगीता समिती] व तानसेन
वानखडे ने दी।