- Back to Home »
- State News »
- सितारे बने दानवीर.....दे रहे मानवता का परिचय.....
Posted by : achhiduniya
23 September 2015
देश
मे किसानो
द्वारा
बे मौसम
बारिश
होने या
ना होने
के कारण
फसल बर्बाद
होने से
किसानो
पर आर्थिक
बोझ पड़ने
से वे
अपने जीवन
लीला को
समाप्त
करने के
लिए मजबूर
हो जाते
है।मानवीयता
का परिचय
देते हुए
अनेक फिल्मी
और खेल
सितारो
ने पहल
कर उन्हे
आर्थिक
मदद का
हाथ बड़ाया
है। इसकी
पहल नाना पाटेकर
ने हर
किसान
को अपने
निजी खाते
से 15000/-देने
से की।
वही टीम
इंडिया
के बल्लेबाज
अजिंक्य
रहाणे
महाराष्ट्र
के किसानों
की मदद
के लिये
आगे आये
हैं। रहाणे
ने राज्य
के मुख्यमंत्री
देवेन्द्र
फड़णवीस
को पांच
लाख रुपये
का चेक
दिया है।
रहाणे
ने यह
चेक राज्य
की जल
संरक्षण
योजना
के लिए
दिया है। रहाणे
टीम इंडिया
के बाकी
खिलाड़ियों
से अलग
बतौर शांत
बल्लेबाज
जाने जाते
हैं।
रहाणे
ने कहा, ‘श्रीलंका
दौरे के
वक्त मैंने
राज्य
में सूखा
और किसानों
की बदहाल
स्थिति
के बारे
में पढ़ा
था। मैं
खुद एक
किसान
परिवार
से हूं
और किसानों
के कारण
ही हमें
भरपूर खाने
के लिए
मिल पाता
है। इसलिए
यह हमारा
फर्ज है
कि हम
उनके लिए
कुछ करें।’
महाराष्ट्र
सरकार
ने राज्य
को 2019 तक
सूखे से
उबारने
के लिए
जलयुक्त
शिविर
अभियान
शुरू किया
है। फड़णवीस
ने ट्वीट
कर कहा
कि कि
रहाणे
ने जो
रुपये
दिए हैं
उनका इस्तेमाल
इसी खास
अभियान के
लिए किया
जाएगा।