- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- आज हँसे और हँसाए.........
Posted by : achhiduniya
22 September 2015
@ पता नही
वो लोग
कैसे होते
हैं जो
दाढी बढाने
में कूल
डूड लगते
है हम
तो
अगर
एक हफ्ते
भी दाढी
न बनाये
तो लोग
पूछने
लगते हैं....... यार
जेल से
कब छूटा?
@ कभी-कभी मेरे इंटरनेट की स्पीड इतनी धीमी चलती है, जैसे..............
@ कभी-कभी मेरे इंटरनेट की स्पीड इतनी धीमी चलती है, जैसे..............
कोई बंदा
उदास मन
से अपनी
बीवी को
मायके
से वापस
लाने जा
रहा हो।
@ पत्नी ने बडे प्यार से पति के गले में बाहें डाली और पूछा, कैसी लग रही हूं……… जी?
पति : जैसे
भगवान
शंकर के
गले में
नागिन
लिपटी
हो…………..
@लोग घरों
से बाहर
निकलने
पर भगवान
का नाम
लेते हैं.
मगर शादीशुदा
आदमी..............
घर
में प्रवेश
करने के
पहले भगवान
का नाम
लेता है।
@ ट्रैफिक पुलिस हवलदार : हेल्मेट, लाइसेंस, आरसी कुछ नहीं है? चल कोई नहीं,
@ ट्रैफिक पुलिस हवलदार : हेल्मेट, लाइसेंस, आरसी कुछ नहीं है? चल कोई नहीं,
50/- दे और
निकल ले……
कूल ड्यूड
: आपको पता
नहीं है, सत्यमेव जयते
फिर से
शुरू हो
रहा है।
हवलदार : अच्छा, तो फिर ये ले चालान, अब निकाल 500 रुपए बचुवा।
कूल ड्यूड : अरे सर, मैं तो मजाक कर रहा था, वैसे भी मैं तो सिर्फ एमटीवी ही देखता हूं।
हवलदार : अच्छा, तो फिर ये ले चालान, अब निकाल 500 रुपए बचुवा।
कूल ड्यूड : अरे सर, मैं तो मजाक कर रहा था, वैसे भी मैं तो सिर्फ एमटीवी ही देखता हूं।
@ संता बंता
से बोला
गर्लफ्रेंड
पूछ रही
थी कल
मुझसे, क्या तुम
मुझे याद
करते हो? मुस्कुराकर हमने
जवाब दिया, 'पागल अगर याद
करना इतना
आसान होता
तो सब
याद कर
कॉलेज
में टॉप
कर लेता
न.!'
@ भिखारी (पिंकी
से) : मैडम
एक रुपया
दे दो।
पिंकी : शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत, हैंडसम जवान लडके हो और भीख मांगते हो?
भिखारी (खुश होकर) : ठीक है तो फिर एक जादू की झप्पी ही दे दो.............
पिंकी : शर्म नहीं आती, इतने स्मार्ट, खूबसूरत, हैंडसम जवान लडके हो और भीख मांगते हो?
भिखारी (खुश होकर) : ठीक है तो फिर एक जादू की झप्पी ही दे दो.............
@ बुजुर्ग ऑपरेशन
टेबल पर
लेटे थे.
मेजर ऑपरेशन
होने वाला
था।
ऑपरेशन
उनका दामाद
करने वाला
था। जब
दामाद
ओटी में
आया तो
बुजुर्ग
ने बडे
प्यार
से उसका
हाथ पकड
के कहा
के बेटा
मैं जानता
हूं तुम
मुझे कुछ
नहीं होने
दोगे।
अगर
मुझे कुछ
हो गया
तो तुम्हारी
सास तुम्हारे
साथ ही
रहेगी।
उसका ध्यान
रखना।
ऑपरेशन
बहुत सफल
रहा।